बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने को पुलिस-प्रशासन फुल एक्टिव मोड में, यातायात के साथ ही सुरक्षा पर भी जोर

आगरा, 29 अक्टूबर। दीपोत्सव के लिए बाजारों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। शहर के पुराने बाजारों और एमजी रोड, सिकंदरा-बोदला मार्ग पर जाम लग रहा है। पुलिस प्रशासन ने यातयात व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था के लिए 500 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। बाजारों में सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों, चार कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है। प्रमुख बाजारों के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त ड्यूटी लगी है। दमकल को भी अलर्ट किया गया है। 
बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट लगी है। एसीपी भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। जाम न लगे, उसके लिए भी अलग से यातायात पुलिस लगी है। पांच दिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निरस्त कर दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की गहनता से चेकिंग करने, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने संबंधी दिशा–निर्देश दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा भीड़ पुराने बाजार रावतपाड़ा, बिजलीघर, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, लुहार गली, शाहगंज, लोहामंडी, राजामंडी जैसे बाजारों में रहती है, इसके लिए अलग से रूट डायवर्जन किया गया है। पुराने बाजार में वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
एमजी रोड पर शोरूमों के बाहर सड़क पर ही वाहन खड़े होने से जाम लग रहा है। इसे देखते हुए पुलिस ने पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिए हैं। दीवानी चौराहे के सामने खाली जगह, सूरसदन और नगर निगम परिसर में पार्किंग व्यवस्था की गई है जिससे वाहन एमजी रोड पर सड़क पर न खड़े हो सकें।
इस बीच ट्रैफिक सपोर्ट टीम के संस्थापक सुनील खेत्रपाल का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से त्योहार के समय सूरसदन से लेकर दीवानी तक जाम लगा रहता था, लेकिन इस बार आगरा यातायात पुलिस की जागरूकता ने जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी।
यातायात धीमी गति से ही सही निरंतर चल रहा है। सोमवार के शाम ट्रैफिक सपोर्ट टीम द्वारा भी सूरसदन चौराहे पर दो घंटे का योगदान दिया गया।

_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments