भुवेश अग्रवाल बने अध्यक्ष, अजय गुप्ता सचिव, आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन का हुआ चुनाव

आगरा, 05 अक्टूबर। आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन की एक आम सभा उडूपी होटल बाईपास रोड पर नवकार्यकारिणी गठन हेतु आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता राकेश गर्ग प्रमुख शीत ग्रह व्यवसायी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा की गई। बैठक में अध्यक्ष डॉ सुदर्शन सिंघल एवं सचिव राजेश गोयल के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। 
इसके बाद सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर भुवेश अग्रवाल, सचिव पद पर अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर राजीव कंसल, उपाध्यक्ष पदों पर कमल नयन फतेहपुरिया, अनुरंजन सिंघल, जगदीश मित्तल एवं अजय शर्मा, सहसचिव पद पर अतुल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय अग्रवाल, अश्विनी पालीवाल, शशांक जैन को निर्वाचित किया गया।
चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने संस्था की महत्ता एवं इतिहास के बारे में बताया और सभी से संस्था के हित में नये सिरे से एकजुट होकर प्रयास करने के लिए कहा। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने नई टीम को बधाई दी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने संपर्क- समन्वय- संवाद एवं समाधान के चार सूत्रीय कार्यक्रम द्वारा शीतगृह उद्यमियों की समस्याओं का निवारण एवं उनमें बेहतर आपसी विश्वास एवं तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में शीतगृह उद्योग से संबंधित समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। 
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments