आगरा एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए नरेंद्र मोदी बोले- सरकार ने सवा सौ दिनों में पंद्रह लाख करोड़ की परियोजनाओं पर काम शुरू किया || आगरा के धनौली में हुआ औपचारिक कार्यक्रम, पढ़िए क्यों भड़क उठे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल?

आगरा, 20 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आगरा के खेरिया हवाई अड्डे के नए सिविल टर्मिनल का वर्चुअली शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से 6,100 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं का शुभारंभ कर रहे थे। इनमें आगरा के सिविल टर्मिनल का शिलान्यास भी शामिल था।
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम से लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं सुविधाओं के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आई हैं। सरकार केवल सवा सौ दिनों में पंद्रह लाख करोड़ की परियोजनाओं पर काम शुरू कर चुकी हैं। दस साल पहले लाखों, करोड़ों के घोटालों की ही चर्चा होती थी। सरकार दो लक्ष्यों पर काम कर रही है। पहला लक्ष्य निवेश से देश का विकास करने का और दूसरा लक्ष्य युवाओं को रोजगार देने का है। उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान सबसे तेज विकास वाले राज्य की बन चुकी है। जेवर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीघ्र शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान वाराणसी में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे। 
शिलान्यास के समय हुई बूंदाबांदी, इंद्रदेव खुश
खेरिया हवाई अड्डे के धनौली मैदान पर इस परियोजना के शिलान्यास का औपचारिक आयोजन किया गया। दोपहर में तेज धूप वाला मौसम शिलान्यास के समय अचानक बदल गया और बूंदाबांदी होने लगी। कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों ने कहावतों का हवाला देते हुए इसे शुभ संकेत बताया और कहा कि कार्यक्रम से इंद्रदेव भी खुश हैं।
आगरा के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा-बघेल
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने सिविल टर्मिनल के लिए 583 करोड़ रुपये की राशि देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सिविल टर्मिनल के बनने से विमानों का आवागमन बढ़ेगा। आगरा के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगरा का एयरपोर्ट नब्बे साल पुराना है। परोक्ष रूप से कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रयास नहीं किया मोदी सरकार के प्रयासों से यह संभव हुआ है। उन्होंने शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ताजमहल के रात्रि दर्शन का समय बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि प्रदेश सरकार यह समय बढ़ाने पर सहमति दे दे तो केंद्र सरकार से तुरंत निर्णय हो जाएगा।
रोजगार में क्षेत्रीय लोगों को प्राथमिकता दें-चाहर
विशिष्ट अतिथि फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से यह मांग थी कि हवाई अड्डे पर जाने के लिए वायु सेना संबंधी बाधाएं दूर की जाएं। इस शिलान्यास से उन बाधाओं को दूर करने की शुरुआत हो चुकी है। अब बैराज और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्था से रोजगार देने में क्षेत्रीय लोगों को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया।
आगरा का बहुत पुराना सपना पूरा हुआ-बेबी रानी 
विशिष्ट अतिथि प्रदेश की बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि आगरा का बहुत पुराना सपना पूरा हुआ हैं। इस सिविल टर्मिनल बनने से न केवल इस क्षेत्र का बल्कि पूरे आगरा का स्वरूप बदल जाएगा।
बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही - उपाध्याय 
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस शिलान्यास के साथ ही आगरावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने अब आगरा में बैराज की जरूरत पूरी करने पर जोर दिया।
इन्होंने भी किया संबोधित 
कार्यक्रम को प्रदेश के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, विधायक डा जीएस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डा धर्मपाल सिंह, विधायक छोटेलाल वर्मा, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने भी संबोधित किया। 
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय व खेल मंत्रालय के सहयोग से किया गया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हवाई अड्डे के निदेशक योगेन्द्र सिंह तोमर ने किया। एयरपोर्ट प्राधिकरण के सदस्य एच श्रीनिवास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रस्तावित सिविल टर्मिनल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य, नेशनल चैंबर, टूरिस्ट चैंबर सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
पुरुषोत्तम खंडेलवाल मंच संचालक पर भड़के 
कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मंच संचालक को माइक से फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वे मंच का संचालन करना सीख लें। यहां बहुत ही सम्मानित लोग मौजूद हैं। उनके सम्मान का ध्यान रखा जाना चाहिए।
समझा जाता है कि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मंच संचालक के तरीके से संतुष्ट नहीं थे। पता चला है कि आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के लिए मंच संचालक को लखनऊ से बुलाया गया था।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments