बसपा की महिला पार्षद ने दी नगर निगम सदन में केरोसिन डालकर जान देने की धमकी, हंगामा, धरने पर बैठे पार्षद
आगरा, 08 अक्टूबर। नगर निगम में मंगलवार को सदन में जनसमस्याएं दूर न होने को लेकर पार्षदों ने गहरी नाराजगी जताई। बहुजन समाजवादी पार्टी की एक महिला पार्षद जरीना बेगम ने अपने क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर जान देने का ऐलान कर दिया। पार्षद ने गुस्से में यहां तक कह दिया कि मैं सदन के अंदर ही खुद को केरोसिन डालकर जला लूंगी।
उनके इस कथन से सदन में कुछ क्षण के लिए सन्नाटा छा गया। बाद में भाजपा के कुछ पार्षदों ने इस तरह की बातों पर एतराज किया। भाजपा और बसपा पार्षद आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए। बसपा पार्षद हंगामा करते हुए सदन में ही धरने पर भी बैठे गए।
दोनों दलों के पार्षद हंगामा करते हुए मेयर की डायस के सामने तक पहुंच गए। अधिकारी व मेयर दोनों ही पार्षदों को समझाते रहे लेकिन हंगामा बंद नहीं हुआ। बाद में मेयर ने महिला पार्षद जरीना बेगम के बयान पर नाराजगी जताई। साथ ही महिला पार्षद से यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में विकास न होने की बात पर वे ध्यान देंगी। मेयर ने आश्वस्त किया कि पार्षदों के विकास कार्य के सभी प्रस्ताव शीघ्र पूरे कराए जाएँगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments