राजा राम चले ले संग सिय को... || जनक महल से हुई सीता और सखियों की राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के साथ विदाई, केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने छुए राजा दशरथ के चरण

आगरा, 01 अक्टूबर। जनकपुरी महोत्सव में मंगलवार को जनकदुलारी सीता की विदाई ने सभी को भावुक कर दिया। राजा जनक प्रमोद वर्मा और रानी सुनयना मंजू वर्मा ने सीताजी और सखियों को पूरे रीति रिवाज के साथ जनक महल से विदा किया। राजा जनक ने राजा दशरथ को मिलनी देकर विदा किया तो शाहगंज के निवासी और घराती होने के नाते केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने भी राजा दशरथ के चरण छुए। उन्होंने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी गले लगाया। पूरी जनकपुरी समिति ने भावुक ह्रदय से बरात को विदा किया।
इससे पूर्व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्तिमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भक्ति के सागर में डुबोया। जनकपुरी महोत्सव में भ्रमण करते भक्त भी मंच पर आयोजित भक्तिमय स्वरलहरियों पर झूमते नजर आए। 
जनक मंच पर होने वाले उत्सव कार्यक्रमों में डॉ. मंजरी शुक्ला और टी-सीरीज के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, रघुकुल नंदन श्री राम वंदना के साथ शुभारंभ हुआ।  मुकेश शुक्ला एवं अन्य साथी कलाकारों के द्वारा भजन स्तुतियां, दीपक डांस अकैडमी एवं डॉक्टर नमिता डांस ग्रुप एवं शारदा ग्रुप के कलाकारों द्वारा स्तुति नृत्य भजन नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी गईं। पायोजी मैंने राम रतन धन पायो..., झुक जइयो तनिक रघुवीर सिया मेरी छोटी सी....,  आज तो बधाई बाजे जनक महल में...,  मनोहर रसमई झांकी हमारे राम सीता की, खुशियों के खुल गए द्वार, श्री राम जी के आने से..., प्रभु जी मोरे अवगुण चित न धरो, जैसे भजनों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। नृत्य नाटिका मेरे घर राम आए हैं... व बन्ना बन्नी की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरी। अंत में विदाई गीत "राजा राम चले संग ले सिय को प्राण प्यारी, अब कैसे जिए नर नारी" की प्रस्तुति ने सभी की आंखों को नम कर दिया।
इससे पूर्व श्रीजगन्नाथ मंदिर कमला नगर (इस्कॉन) द्वारा जनकपुरी मंच पर हरिनाम संकीर्तन गूंजा। सचिन, हरिदास, साश्वत नंदलाल दास, सखा निताई दास, अदिति गौरांगी देवी, रुचि शर्मा ने संकीर्तन में भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन रमन अग्रवाल ने किया।
मिथिला प्रवेशिका मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मिथिला प्रवेशिका मंच पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ डॉ राजेंद्र मिलन ने एवं हरीश भदोरिया ने किया। 
मंगलाचरण से सुशील सरित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजा तोमर ने भजन गाया- अयोध्या में जइयो तो ठाड़े मत रहियो राम जी से कहियो हमारी राम राम। दिनेश श्रीवास्तव ने ओम नमः शिवाय संकीर्तन के साथ सारे परिसर को गुंजित कर दिया। अरविंद बघेल ने आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किये। भूमि, दीप्ति, अनीशा शाक्य और श्वेता ने आध्यात्मिक प्रस्तुत किये। डॉ असीम आनंद ने एवं डॉ रमेश आनंद ने श्री राम को समर्पित गीत प्रस्तुत किया। सेंट वीएस कॉलेज के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। संयोजक चंद्रशेखर शर्मा थे।
नृत्य निर्देशन विजयलक्ष्मी शर्मा ने किया।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments