दीपावली आ गई, सर्वे रोक दो साहब! व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडलों ने की मांग

आगरा, 19 अक्टूबर। उद्यमियों और व्यापारियों के दो अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों ने राज्य जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर मारुतिशरण चौबे एवं एसआईबी के सरबजीत से मुलाकात कर दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर सर्वे रोके जाने और छोटी छोटी त्रुटियों पर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की मांग की गई। अधिकारियों ने उन्हें उत्पीड़न न होने देने का आश्वासन दिया। 
नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विभागीय सचल दल द्वारा छोटी-छोटी व लिपकीय त्रुटियों के कारण रास्ते में व्यापारियों का माल पकड़ा जा रहा है। वैट के समय का बकाये का जब तक सत्यापन न हो जाये कार्यवाही नहीं की जाये। प्रतिनिधिमंडल में मनोज गुप्ता, नितेश अग्रवाल, अमर मित्तल, अशोक गोयल, सुनील सिंघल, योगेश जिंदल, शिशिर भगत, धीरज वर्मा, अमित मित्तल, मनोज अग्रवाल शामिल थे।
आगरा व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने भी इन अधिकारियों से मुलाकात कर मांग की कि दीपावली व दिवाली के बाद साहलग के दौरान जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे की कार्यवाही न की जाये। ज्ञापन देने वालों में जय पुरसनानी, अशोक मंगवानी, रमनलाल गोयल, कन्हैया लाल राठौड़, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, संदीप गुप्ता, अशोक लालवानी, सुशील नोतनानी, दिनेश अग्रवाल समेत अनेक व्यापारी शामिल थे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments