उद्यमियों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, देश ही नहीं दुनिया की अपूर्णनीय क्षति बताया

आगरा, 10 अक्टूबर। टाटा संस के मानद चैयरमैन रतन नवल टाटा के निधन पर यहां नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने भी गुरुवार को चैम्बर भवन में शोकसभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने रतन टाटा के निधन को उद्योग जगत में देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अपूर्णनीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां उन्होंने ऊंचाइयों को प्राप्त नहीं किया हो। वे हम सभी के एक प्रेरणा स्रोत रहेंगे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के के पालीवाल, सीता राम अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्य योगेश जिंदल, डॉ. उदय अग्रवाल, राज किशोर गुप्ता, गोविन्द प्रसाद सिंघल, गोपाल खंडेलवाल, विपुल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, ररंजीत सामा शामिल थे।
_______________________________________
जीवन की सच्ची खुशी दूसरों की सेवा में 
आगरा। नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने एक बयान में स्वर्गीय रतन टाटा के संस्मरणों को याद करते हुए कहा, वे कहते थे कि जीवन की सच्ची खुशी दूसरों की सेवा में है, न कि भौतिक संपत्तियों में। रतन टाटा ने जीवन की खुशी को चार चरणों बांटते हुए कहा था कि जीवन की खुशी पैसा कमाने, संपत्ति जोड़ने या बड़े उद्योग लगाने में उतनी नहीं होती, जितनी जरूरतमंदों की सेवा करने में होती है।
_______________________________________
देश ने एक अद्भुत रत्न खोया
आगरा। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि रतन टाटा के रूप में देश ने एक अद्भुत रत्न खोया है। वे नैतिक मूल्यों की मिसाल थे। अपने अंतिम समय में एयर इंडिया, विश्व के सबसे कीमती ऑटोमोबाइल सेक्टर जैसे महत्वाकांक्षी निर्णय लिये, टाटा कन्सल्टेंसी जैसी विश्व की चुनिंदा कंपनियाँ हैं। राइज आर्थिक योद्धा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
_______________________________________
पुरुषोत्तम बनना नामुमकिन नहीं उद्योगपति का
आगरा। सामाजिक संस्था लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने रतन टाटा को सेवाओं को याद करते हुए कहा कि वे यह साबित कर गए कि किसी उद्योगपति का मर्यादा पुरुषोत्तम बनना नामुमकिन नहीं है।
गुप्ता ने कहा कि तमाम राजनीतिक उतार-चढ़ाव, पार्टियों की दादागिरी, गुंडागर्दी, आतंकवाद, देश-विदेश की राजनीतिक हलचलें रतन टाटा को न तो हिला पाईं, न झुका पाईं। वह अपने सिद्धांत पर देश को विकास और रोजगार देते हुए आगे बढ़ते चले गये। यह "रतन" हमेशा कोहिनूर हीरे की तरह न केवल चमकता रहेगा बल्कि सच्चे और ईमानदार नागरिक बनने के साथ व्यापार में नए आयाम स्थापित करने की ओर प्रेरित करेगा। भारतीय उद्योग जगत के महानायक, सरल हृदय, मृदुभाषी, एमिरेट्स, पद्म विभूषण रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि।
_______________________________________
सरकार रतन टाटा को मरणोपरांत भारत रत्न दे
आगरा। ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने स्वर्गीय रतन टाटा को देश कोहिनूर बताते हुए सरकार से उनको मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अति विनम्र स्वभाव एवम् सुसंस्कृत, सरल विचारों के धनी वरिष्ठ दानवीर रतन टाटा को देश सदैव याद रखेगा। सरकार उनको भारत रत्न देने की घोषणा करे, यही देशवासियों की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments