आरटीओ, आईएसबीटी, सिकंदरा और ईंट मंडी में हटाए गए दर्जनों अतिक्रमण, तीखी नोकझोंक भी
आगरा, 23 अक्टूबर। नगर निगम टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को शहर के कई इलाकों में दर्जनों दुकानों के आगे लगाई गयीं टिनशेड, खोखों, पक्के रैंप और झुग्गी-झोंपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर टीम की अतिक्रमणकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।
संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रशासन ने नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि कार्यालय के बाहर अनधिकृत रूप से दुकानदारों ने खोखे आदि रखकर सार्वजनिक स्थान को घेर लिया है जिससे कार्यालय के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है। इनके खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाया जाए। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर पशुकल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने बुधवार को कार्रवाई की।
इस दौरान पच्चीस दुकानों के टिनशेड, सात पक्के रैंप, चार झोंपड़ी और दस ठेल धकेलों को तोड़ा गया। इस दौरान एक खोखा और ठेल को प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
इसके अलावा आईएसबीटी पर भी अभियान चला कर 34 ठेल-ढकेल हटवायी गईं। ईंट मंडी बोदला रोड से आधा दर्जन खोखे, सात झोंपड़ी और आठ तख्त हटाये गये। सिकंदरा पुल के नीचे बिल्डिंग मेटेरियल विक्रेता लखपत सिंह ने बालू-बजरी और ईंटें रोड पर रखी हुई थीं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments