सीपी से महिला ने की शिकायत, सिपाही कर रहा ब्लैकमेल! बोली, "मेरे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल किए तो दे दूंगी जान"

आगरा, 26 अक्टूबर। थाना पिनाहट में तैनात एक सिपाही पर गाजियाबाद की महिला ने ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने यहां पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ से मुलाकात कर गुहार लगाई कि सिपाही को उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने से रोकें। उसने कहा कि अगर सिपाही ने फोटो और वीडियो वायरल कर दिए तो वह अपनी जान दे देगी। 
पुलिस कमिश्नर ने महिला की तहरीर के आधार पर पिनाहट थाने के कांस्टेबल सूरज चौधरी के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दर्ज रिपोर्ट में महिला ने कहा कि कांस्टेबल सूरज चौधरी गाजियाबाद में तैनाती के दौरान चुनाव ड्यूटी के समय उसके संपर्क में आया था। सूरज चौधरी ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे बेहोशी छाने लगी तो सूरज ने उससे कहा कि तुम्हारी तबीयत खराब है। होटल में चलते हैं। वह होटल चली गई। जब वह पूरी तरह बेहोश हो गई तो सूरज चौधरी ने उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिए।
महिला का कहना है कि इसके बाद कांस्टेबल सूरज चौधरी ने होटल में बनाए वीडियो और फोटो उसे भेजे तथा अपने पास आने का दबाव बना लगा। सिपाही की गलत मंशा को भांप उसने आने से मना कर दिया। इस पर सिपाही ने उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। महिला दबाव में नहीं आई तो सूरज चौधरी ने महिला के पति और ऑफिस के लोगों के पास अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए। सिपाही उसे ब्लैकमेल कर धमका रहा है कि अगर उसके पास नहीं आई तो वह ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। 
पीड़िता विगत दिवस आगरा आकर पुलिस कमिश्नर से मिली और आपबीती बताई। पुलिस कमिश्नर ने न केवल उसकी बात सुनी बल्कि तत्काल महिला थाने में केस भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments