सांसद नवीन जैन के गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन
आगरा, 27 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद नवीन जैन को गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का भी सदस्य बनाया गया है। समिति के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। जैन को इससे पूर्व रक्षा मंत्रालय की स्थायी संसदीय समिति का सदस्य बनाया जा चुका है।
यह जानकारी मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित शिविर कार्यालय पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया। कार्यकर्ता ढोल के साथ लघु और विशाल पुष्पहार व पटका लेकर पहुंचे। पुष्पहारों से लाद दिया
इस मौके पर सांसद नवीन जैन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के आभारी हैं। पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे।
इसके साथ ही सांसद ने प्रधानमंत्री के मन की बात को कार्यकर्ताओं के साथ लाइव सुना। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए आम जनता से सुझाव लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपके आसपास कोई उल्लेखनीय काम कर रहा है तो मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव दें।
इस अवसर पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, हरिओम गोयल, मीनाक्षी वर्मा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र माहौर, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, सत्यदेव दुबे, ओम प्रकाश सागर, प्रवीण जैन, सुशीला चौहान, श्याम सलोन वशिष्ठ, संजय गुलाटी, अमित अग्रवाल पारुल, वीरेंद्र सिंह, पवन भदौरिया, राहुल जैन, देवेश अग्रवाल, शैलू गौतम, नीरज चौधरी, जितेन्द्र सविता, ओम प्रकाश सागर आदि उपस्थित रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments