उद्यमियों की समस्याएं निपटाने को विभागवार कमेटियां गठित करेगी आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन

आगरा, 19 अक्टूबर। आगरा कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन की एक सभा होटल होलीडे इन में अभिनंदन एवं  परिचर्चा समारोह के रूप में आयोजित की गई जिसमें प्रमुख कोल्ड स्टोरेज व्यवसायी राकेश गर्ग का उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष बनने पर एवं अनीता सिंह जिला उद्यान अधिकारी द्वारा शीतगृह उद्योगों के विकास में निरंतर दिए जा रहे सहयोग के लिए अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सभी शीत गृह स्वामियों का आभार एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं घोषणा की कि शीघ्र ही कुछ कमेटियों का गठन करके उद्योग से संबंधित समस्याओं को निपटाने में तेजी लाई जाएगी। इन कमेटियों में विद्युत, पर्यावरण, उद्यान विभाग, श्रम सामाजिक सेवा, इनकम टैक्स, व्यापारिक समन्वय, बैंकिंग सेवा, सेमिनार, नई तकनीकी विकास , अग्नि सुरक्षा, कानून व्यवस्था आदि कमेटी रहेगी। 
मीटिंग में जिला उद्यान अधिकारी ने लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और उसमें पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक लाइसेंस नवीनकरण कराने को आवश्यक बताया।
राकेश गर्ग द्वारा देश के विकास में शीत गृहों के योगदान की सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि जो भी समस्याएं शीत गृह उद्योग के समक्ष आ रही हैं उनके निदान के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
सचिव अजय गुप्ता ने सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया एवं कोषाध्यक्ष राजीव कंसल ने सभी से मिलजुल कर काम करने की अपेक्षा की जिससे कि सदस्यों में आपसी विश्वास एवं सौहार्द बेहतर बन सके। 
संचालन उपाध्यक्ष अनुरंजन सिंघल ने किया। 
समारोह में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कमल नयन फतेहपुरिया, जगदीश मित्तल, अजय शर्मा, सह सचिव अतुल मित्तल, शशांक जैन, संजय अग्रवाल, अश्विनी पालीवाल, डूंगर सिंह, युवराज परिहार आदि उपस्थित रहे।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments