सनसनी: आगरा के दंपत्ति की करौली में गोली मारकर हत्या, कैला देवी दर्शन को जा रहे थे

आगरा, 30 अक्टूबर। जिले के सांथा किरावली निवासी युवा दंपत्ति की राजस्थान के करौली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। थाना मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर में एक कार में दोनों के शव मिलें ग्रामीणों ने आज बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कार में पड़े दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृत दंपत्ति कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। कार में मिले परिचय पत्र से दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सांथा किरावली निवासी विकास और दीक्षा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव करौली जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिए।
करौली जिले के डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे भोजपुर के पास एक कार में पुरुष और महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
इस पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर गोलियों के निशान और कार में कारतूस के खोखे मिले। कार में मिली आईडी से पता चला कि विकास और दीक्षा, दोनों पति-पत्नी थे। उनके परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई। 
वारदात की सूचना पर करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। कार को जब्त कर लिया गया है। हत्यारों और हत्या के कारणों के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments