सदर बाजार में कल से दो नवंबर तक दीपावली मेला, हर दिन होंगे रंगारंग कार्यक्रम

आगरा, 25 अक्टूबर। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा सदर बाजार में 26 अक्टूबर से दो नवंबर तक दीपावली मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में अलग-अलग दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 
संस्था पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में आयोजन की जानकारी प्रदान की। एसोसिएसन के अध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव मयंक सोन्धी, कोषाध्यक्ष संजीव अरोरा, डॉ. पंकज महेंद्रू, ⁠जवाहर डावर, राजू महाजन, हिमांशु सचदेवा, सुरेश चंद मित्तल, ⁠हेमंत सलूजा, ⁠अनुराग गर्ग, अनिल शर्मा, ⁠सुचित सुराणा, राज कुमार सोंधी, ⁠भुवन, ⁠अनित गर्ग, ⁠दीपक कुमार, निशांत सक्सैना आदि ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम सरस्वती वंदना के साथ मेले का आगाज होगा। फिर फायर डांस और संगीतमय महफिल का समां सजेगा।
हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। किसी रात डांडिया नाइट होगी। तो मेले में पंजाबी फोल्क म्यूजिक नाइट का तड़का भी लगेगा। 
मेले के दौरान सदर बाजार को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। पूरा बाजार रंगबिरंगी झालरों की रोशनी से जगमग रहेगा। 
ये रहेगी कार्यक्रमों की सूची
26 अक्टूबर - सरस्वती वंदना, फायर डांस, म्यूजिक
27 अक्टूबर - डांडिया नाइट
28 अक्टूबर- आगरा कल्चरल नाइट
30 अक्टूबर - पंजाबी फोल्क म्यूजिक नाइट
02 नवंबर - सूफी नाइट
03 नवंबर - रूपाली ब्रदर्श बैंड क्लोजिंग सेरेमनी
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments