बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आए हैं...
आगरा, 01 अक्टूबर। संस्कार भारती और श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर-जयपुर हाउस के संरक्षक अमित जैन एडवोकेट के माधव कुंज-प्रताप नगर स्थित आवास पर मंगलवार को प्रभु राम और माता जानकी सहित सभी स्वरूपों के दर्शन कर क्षेत्रवासी निहाल हो गए।
बैंड वादकों की मधुर स्वर लहरियों के मध्य राजा दशरथ संतोष शर्मा और जनकपुरी समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के साथ ज्यों ही भगवान राम सहित चारों भाइयों और माता जानकी के स्वरूप पधारे तो उनके दर्शन, आरती और पुष्प वर्षा के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र में जयकारे गूँजने लगे। इस दौरान बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आए हैं और राम जी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी जैसे भजनों और राम भक्त हनुमान की झांकी ने सबको भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर अर्चना जैन, मनीष जैन, बबीता जैन, संदीप जैन, नेहा जैन, खुशी, अंशुमन, अनंत, मनोज अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, नंद नंदन गर्ग, पूर्व मंत्री रामबाबू हरित, नीतेश अग्रवाल, गौरव बंसल, ओम स्वरूप गर्ग, अलौकिक उपाध्याय, पार्षद रेनू गुप्ता, जय गुप्ता, राजीव सिंघल, प्रदीप सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश जिंदल, डॉ. मनोज पचौरी, नीनू गर्ग, डॉ. अंशु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अनीता भार्गव, नीता गर्ग, बबीता पाठक भी मौजूद रहीं।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments