रेसीडेंस वेलफेयर एसोसियेशन, स्वच्छ बाजारों, औद्योगिक क्षेत्र व ढाबों को सम्मानित करेगा नगर निगम || स्वच्छता अभियान पर खरा उतरने पर मिलेगा सम्मान

आगरा, 24 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर रखी गईं शर्तों पर खरा उतरने वाली रेसीडेंस वेलफेयर एसोसियेशन, स्वच्छ बाजारों, औद्योगिक क्षेत्र व ढाबों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के द्वारा सर्वें के माध्यम से रैंकिंग कराई जाएगी।
यह बात अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को नगर निगम कार्यकारिणी भवन में आयोजित बैठक को संबेाधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिन चीजों का नगर निगम सर्वे करायेगा उनमें डस्टबिन, सिगिंल यूज प्लस्टिक के प्रतिबंध, आर आर आर नवाचार, डेकोरेशन, शौचालय की उपलब्धता पर साफ सफाई, वेस्ट सामग्री से बनी कलाकृति आदि को रखा गया है। सर्वे के दौरान इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि इन शर्तों का कितना पालन किया जा रहा है। नगर निगम के द्वारा चलाया जाने वाला आर आर आर वाहन में घर से निकलने वाले अनुपयोगी सामान यथा कपड़ों, बर्तनों, खिलौनों और इलेक्ट्रानिक मेटेरियल, जूते आदि को देने की अपील की गई।
इस दौरान वीडियो के माध्यम से नगर निगम चल रही कचरा प्रबंधन की भी जानकारी बैठक में मौजूद लोगों को दी गई। वीडियो में सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर व गीले के निस्तारण के लिए कंपोस्ट प्लांट, सीवेज उपचार के लिए एसटीपी प्लांट आदि के बारे में बताया गया।
बैठक में वार्ड चालीस के पार्षद रवि दिवाकर, मीना देवी, राधेलाल, चौ. कप्तान सिंह, विधि सिंह, पूर्व पार्षद राजीव कुमार, पार्षद प्रीति भारती, मंटोला बाजार समिति के अदनान कुरैशी, लोहामंडी बाजार के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, वार्ड 44 घटवासन से मनोज, अजित नगर बाजार समिति के महामंत्री इमरान, मोतीगंज बाजार समिति के शैलेंद्र कुमार, पार्षद मोहम्मद सोहेल कुरैशी के अलावा आदि कई लोगों ने भाग लिया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments