फर्जी वीडियो से मिठाई विक्रेता को बदनाम करने की साजिश, पुलिस को दी तहरीर || पिछले साल से अलग-अलग दुकानों का बताकर किया जा रहा वायरल

आगरा, 27 अक्टूबर। मिठाई में कीड़े निकलने को लेकर वायरल हो रहे वीडियो बहुत पुराना है पिछले साल इसी वीडियो को पंजाब के लुधियाना शहर की एक दुकान का बताया गया था। इस साल पहले इस वीडियो को हल्दीराम मिठाई वालों का और फिर बड़े देवीराम मिठाई वालों का बताकर वायरल किया गया है। दुकानदार ने आगरा पुलिस को वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति मिठाई का डिब्बा लेकर दुकान पर पहुंचा। उसका कहना है कि आपकी दुकान की मिठाई में कीड़े हैं। उसने दुकान पर खड़ी एक ग्राहक से मिठाई का पीस उठवाकर उसे तोड़ने के लिए कहा। महिला ने मिठाई तोड़ी तो उसमें कीड़े निकले। महिला मिठाई फेंक देती है। इसके बाद दुकान पर खड़ी एक बालिका से उन्होंने मिठाई का पीस तुड़वाया तो उसमें भी कीड़े निकले। 
वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं हुई है। यह वीडियो पिछले साल लुधियान की एक दुकान का बताकर वायरल किया गया था। इस बार इसे आगरा की दुकान का बताया गया है। लुधियाना के दुकानदार ने इसकी शिकायत भी की थी। अब इसे आगरा का बताया गया है।
देवीराम स्वीट्स के मालिक उमेश अग्रवाल का कहना है कि वीडियो में दिख रहा शोरूम उनके जैसा नहीं है और न ही मिठाई उनके यहां की है। 
उनका आरोप है कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर यह मिठाई विक्रेता को बदनाम करने की साजिश है। इसके पीछे ब्लैकमेल करने की नीयत भी हो सकती है। संदीप अग्रवाल ने इसकी शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments