धांधुपुरा में एसटीपी के तीस फीट गहरे निर्माणाधीन वेल में गिरी जेसीबी, दो कर्मचारी घायल
आगरा, 16 अक्टूबर। ताजगंज क्षेत्र के धांधुपुरा में जल निगम की एक जेसीबी तीस फीट गहरे निर्माणाधीन कुएं में जा गिरी। इस कुएं का निर्माण एसटीपी के लिए किया जा रहा है। जेसीबी गिरने से वहां काम कर रहे कम से कम दो कर्मचारी घायल हो जाने की सूचना है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बुधवार की पूर्वाह्न हुए इस हादसे में निर्माण कार्य में लगी जेसीबी अचानक संतुलन बिगड़ने से तीस फीट गहरे वेल में जा गिरी। घायल कर्मचारियों को रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
इस एसटीपी का निर्माण नमामि गंगे के तहत किया जा रहा है। इसका निर्माण विश्वराज एनवायरनमेंट कंपनी कर रही है। थाना ताजगंज पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments