बटेश्वर में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
आगरा, 01 अक्टूबर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि बाह क्षेत्र में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा आदेश दिये गये हैं। बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु लम्बे समय से क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही थी।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खुलने से जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर रहने वाले उन हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा जो उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र से पलायन करते थे।
उन्होंने कहा कि अंततः प्रयास फलीभूत हुआ। बटेश्वर आगरा में राजकीय महाविद्यालय को निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में लिया गया निर्णय क्षेत्र की जनता के लिए हर्ष का विषय है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments