"घर के कनस्तर हैं खाली कैसे मनाएं दिवाली" || मजदूरों ने कलक्ट्रेट में बजाए कनस्तर और थाली
आगरा, 29 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार पर भी वेतन न मिलने से दुःखी मजदूरों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में खाली कनस्तर और थालियां बजाते हुए अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई।
धनतेरस के त्योहार पर प्रदर्शन में शामिल मजदूर बेहद मायूस दिखे। कलक्ट्रेट में जब भी कोई अधिकारी मजदूरों के पास से गुजरता वे उसे देखकर थाली और खाली कनस्तर बजाने लगते। मजदूरों ने इस दौरान नारे भी लगाए- "घर के कनस्तर हैं खाली कैसे मनाएं दिवाली।"
प्रदर्शन में शामिल मजदूरों का कहना है कि त्योहार पर उनके घर के कनस्तर खाली हैं। पत्नी और बच्चे मायूस हैं। इन हालात में समझ नहीं आ रहा कि दिवाली कैसे मनाएं। बच्चों के लिए मिठाई और कपड़े कैसे खरीद कर लाएं। प्रदर्शन में करीब छह कंपनियों के कर्मचारी शामिल रहे। नारेबाजी प्रदर्शन के दौरान सभी में कंपनी मालिकों के प्रति जबरदस्त नाराजगी दिखाई दी।
इस दौरान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि वेतन संबंधी समस्या को लेकर कंपनियों के मजदूर विगत 11 जून से शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल मजदूरों के साथ कंपनियों ने छलावा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी मालिकों ने मजदूरों को निर्धारित वेतन नहीं दिया। पीएफ और ईएसआई के नाम पर वेतन से कटौती की गई, लेकिन संबंधित विभाग में धन को जमा नहीं किया गया। कई मजदूरों को एक महीने की तनख्वाह कई बार में दी गई। परेशान मजदूरों ने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा। उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments