वैद्य रामदत्त गली को धरोहर मानकर जीर्णोद्धार कराएगा नगर निगम

आगरा, 29 अक्टूबर। नगर निगम ने शहर की वैद्य रामदत्त गली को धरोहर मानकर इसके जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। धनवंतरी जयंती के अवसर पर यहां पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। रावतपाड़ा में श्रीमनकामेश्वर मंदिर के पास स्थित वैद्य रामदत्त गली को शहर की धरोहर माना जाता है। 
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने यहां का निरीक्षण कर वैद्य रामदत्त शर्मा के वंशजों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि गली के जीर्णोंद्धार के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। दीपावली के बाद गली की कमियों को दूर करने के लिए मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। दरेसी नम्बर एक के एंट्री प्वाइंट पर लगी वैद्य रामदत्त शर्मा की नाम पट्टिका क्षतिग्रस्त हो गयी है। उसे जल्द ही बदलवाया जाएगा। 
अपने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। गली रामदत्त वैद्य भी इसी प्रकार की धरोहर है।
उनके वंशज वैद्य वेदराम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, रामनरेश शर्मा और रामप्रताप शर्मा आदि अपने बुजुर्गों की औषधिय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भगवान धन्वंतरि के उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments