यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक की टीम ने किया आगरा मेट्रो का दौरा, पढ़िए क्या रहा टीम का रुख

आगरा, 20 अक्टूबर। यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) की टीम ने यहां रविवार को आगरा मेट्रो रेल परियोजना का दौरा किया। टीम ने आगरा मेट्रो के संचालन के साथ-साथ परियोजना में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर संतोष व्यक्त किया। टीम ने मनकामेश्वर स्टेशन से ताज ईस्ट गेट स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की। फिर मेट्रो रेल परियोजना के शेष भाग का दौरा किया। टीम ने मेट्रो ट्रेनों की सुरक्षा सुविधाओं और आगरा मेट्रो के स्टेशनों के सौंदर्य की प्रशंसा की। ईआईबी टीम ने परियोजना के समय पर निर्माण के लिए आगरा मेट्रो कर्मचारियों की प्रशंसा की। टीम ने मेट्रो परियोजना के प्रतिनिधियों के साथ पीडी कार्यालय में बैठक भी की।
दौरे में यूपीएमआरसी के वित्त निदेशक शील कुमार मित्तल, यूपीएमआरसी के वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक सीपी सिंह, रोलिंग स्टॉक निदेशक नवीन कुमार और आगरा के परियोजना निदेशक अरविंद राय उपस्थित थे।
गौरतलब है कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए कुल फंडिंग में से लगभग 450 मिलियन यूरो यूरोपीय निवेश बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है। शेष राशि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा योगदान की जाती है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना की कुल परियोजना लागत लगभग 8739 करोड़ रुपये है। 
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments