सिपाही ने बनाया मारपीट का वीडियो तो हमलावरों ने फोड़ दिया उसका सिर, तोड़ दिया मोबाइल फोन

आगरा, 04 अक्टूबर। थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात सिपाही के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। सिपाही युवकों की आपसी लड़ाई का वीडियो बना रहा था। इससे नाराज युवकों ने उस पर चाकू से प्रहार किया। उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। यह घटना हाईवे स्थित ढाबे पर घटी। सिपाही की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तेहरा रावत गांव निवासी आशु उर्फ आशीष अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने जयपुर हाईवे स्थित बालाजी ढाबे पर पहुंचा था। वहां पर आरक्षी योगेश कुमार भी खाना खाने पहुंचा। सिपाही ने बताया कि ढाबे के पास ही हाईवे पर आशीष और उसके दोस्त कुछ लोगों से मारपीट कर रहे थे। सिपाही वहां पहुंचा। उसने थाने में फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वह घटना का वीडियो बनाने लगा। इस पर मारपीट करने वाले लोगों ने सिपाही से अभद्रता शुरू कर दी। उसने अपना परिचय दिया, इसके बाद भी वे मारपीट पर उतारू हो गए। लाठी-डंडे से प्रहार किया। मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया। सिपाही के टूटे हुए मोबाइल फोन से वीडियो रिकवर कराकर घटना में शामिल युवकों के घरों पर पुलिस टीम ने दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आशीष उर्फ आशु के अलावा गांव गुर्जरपुरा निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने बताया कि जान से मारने की नीयत से हमला करने, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा एवं धमकी देने समेत संगीन धाराओं में रविंद्र, डब्बू, शाहिद, जौली, विकास समेत सात नामजद एवं तीन-चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments