नशा ऐसा चढ़ा कि नहीं रहा होश! बच्चों ने जेब से पार कर दिए साढ़े चार लाख || पुलिस ने कराए वापस
आगरा, 29 अक्टूबर। नशे में होश गंवाना कितना महंगा पड़ सकता है यह लोहामंडी क्षेत्र के एक व्यक्ति को अच्छे से समझ में आ गया। इस व्यक्ति की जेब से दो नाबालिग बच्चों ने साढ़े चार लाख रुपये पार कर दिए। वो तो भला हो पुलिस का की उसने निरंतर खोजबीन कर बच्चों को खोज निकाला और उनसे रुपए बरामद कर व्यक्ति को लौटा दिए।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने लोहामंडी क्षेत्र के करीब 60 सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसी दौरान दो बच्चे व्यक्ति की जेब से नोट निकालते हुए नजर में आ गए।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments