प्रतिबंध के बावजूद ताज-व्यू प्वाइंट से फोटोग्राफी, पुलिस ने डिलीट कराए फोटो, ताजमहल में देशी पर्यटकों को नहीं मिल पा रहे शू-कवर
आगरा, 01 अक्टूबर। प्रतिबंध के बाद भी ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल की ट्राइपोड लगाकर फोटोग्राफी के फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं।
मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो में तीन पर्यटक मेहताब बाग की तरफ से ताज व्यू प्वाइंट पर यमुना की तलहटी में ट्राइपोड रखकर फोटो ले रहे थे। ताजमहल का 500 मीटर का क्षेत्र रेड जोन है और फोटो लेना प्रतिबंधित है। वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों से पूछताछ की गई, पर्यटकों ने फोटो लेने पर रोक के बारे में जानकारी न होने की बात कही, उनके कैमरे से फोटो डिलीट करा दिए गए।
एक गाइड की शिकायत पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। एएसआई को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। आगरा डवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) द्वारा मेहताब बाग पर ताज महल व्यू पॉइंट बनाया है। इससे ताजमहल को देखने के लिए सैंकड़ो पर्यटक पहुंचते हैं। यहां जाने के लिए 20 रुपये का टिकट लगता है।
इसके अलावा मंगलवार की सुबह स्कूली छात्रों का एक ग्रुप ताजमहल घूमने आया। किसी के पैरों में शू कवर नहीं थे, जबकि मुख्य मकबरे पर शू कवर के बिना जाने की अनुमति नहीं है। दर्जनों स्कूली छात्र बिना शू कवर के ही मुख्य गुंबद पर एंट्री कर रहे थे।
गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा है। हम विदेशी पर्यटकों को ताजमहल की फोटो खींचने से मना करते हैं। लेकिन भारतीय पर्यटक कहीं से भी कैसे भी ताजमहल के फोटो खींचते हैं। मंगलवार सुबह यमुना किनारे से फोटो खींचना कई सवाल खड़े कर रहा है। यमुना के किनारे इतने अंदर तक पर्यटक पहुंचे कैसे? यह सुरक्षा में सेंध है। ताज व्यू पाइंट पर एक सीमा तक ही जाने दिया जाता है। जहां तक यह पर्यटक पहुंचे हैं, वो सवाल खड़े कर रहा है कि इन्हें किसी ने रोका क्यों नहीं? दूसरा नियम शू कवर का है। विदेशी पर्यटकों को बिना शू कवर के जाने नहीं दिया जाता, जबकि भारतीय पर्यटक बिना शू कवर के ही मुख्य गुंबद तक पहुंचते है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments