सेंट जोंस क्रिकेट टूर्नामेंट: बानवर एकादश ने जीता उदघाटन मैच
आगरा, 17 अक्टूबर। सेंट जॉन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों का क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार से कॉलेज मैदान पर प्रारंभ हुआ। उदघाटन मैच में बानवर एकादश ने प्रसाद एकादश को छह विकेट से पराजित किया।
टॉस प्रसाद एकादश के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट खोकर 122 रन बनाये। प्रनव कुंद्रा ने 50, कृष्ण कालरा ने 19 और अंकुर अग्रवाल ने 18 रन का योगदान दिया। बानवर एकादश के जॉन अभिषेक, योगेश कुमार और अनमोल असीजा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बानवर एकादश ने अपना लक्ष्य 15.3 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। मुकुल खेत्रपाल ने नाबाद 47, अनमोल असीजा ने 15 और राजीव फिलिप व अमित शर्मा ने 13-13 रन का योगदान दिया। प्रसाद एकादश के कृष्ण कालरा ने दो विकेट प्राप्त किये। मुकुल खेत्रपाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और मुख्य अतिथि डॉ. आई.एम.आइप ने किया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस.पी. सिंह ने की। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व खेल निदेशक डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. अमित मुखर्जी, डॉ. एच.बी. सिंह और डॉ. अशोक कुलश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया। वीरेन्द्र महाजन, प्रो अजय तनेजा, प्रो संजय जैन, प्रो मनु कान्त शास्त्री, प्रो राम कुमार शर्मा, प्रो संजीव शर्मा, डॉ. अमृता आइन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन डॉ. पराग गौतम ने किया। मैच के अंपायर बाबुल और दीपक कौशिक रहे जबकि स्कोरिंग विवेक पाराशर ने की। कल का मैच राम एकादश और रैनिक एकादश के बीच खेला जायेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments