Agra News: खबरें आगरा की...

अतिक्रमण, नाली, पुलिया और पार्क संबंधी शिकायतों के निस्तारण में विलंब पर नपेंगे अफसर || नगर आयुक्त ने दी कड़ी चेतावनी
आगरा, 09 अक्टूबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि आईजीआरएस पर दर्ज होने वाली शिकायतों के निस्तारण में विलम्ब होने पर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस पर सर्वाधिक शिकायतें निर्माण, अतिक्रमण, नाली, पुलिया और पार्क से संबंधित होती हैं। जिनका निस्तारण निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाता है।
बुधवार को स्मार्ट सिटी सभागार में निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वह रोजाना अलग अलग विभागों के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं। अधिकारी मौेके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करें। वहां की फोटो लेने के साथ ही मौके पर ही दो गवाहों के हस्ताक्षर भी कराएं। समस्या के निस्तारण के समय लोगों द्वारा की जाने वाली डिमांड के विषय में आख्या में उल्लेख किया जाए। 
उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त ने भी जूम मीटिंग के माध्यम से आईजीआरएस पर प्राप्त निर्माण और अतिक्रमण संबंधी शिकायतों के निस्तारण से संबंधित आख्याओं पर नाराजगी जताई थी। आख्या अपलोड करने से पूर्व शिकायतकर्ता से रैंडल आधार पर बात भी की जाए। 
बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावा निर्माण विभाग के सभी अभियंता और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
____________________________________
कमलानगर में घरों के आगे रैंप कराये ध्वस्त
आगरा, 09 अक्टूबर। कमला नगर क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में लोगों द्वारा घरों के आगे कई फुट लंबे रैंप नालियों पर बना लिए थे। इसकी शिकायत लोगों द्वारा नगर निगम में की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम प्रवर्तन दल ने लगभग एक दर्जन रैंप बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त करा दिये। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। एक दो स्थानों पर नगर निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
संभव दिवस में शिकायत की गई कि कुछ लोगों द्वारा घरों के आगे नालियों पर पक्के रैंप बनाकर नालियों को बंद कर दिया है। इससे नालियों की सफाई आदि नहीं होने से मच्छर पनप रहे हैं और बदबू आ रही है। इस पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एसएफआई रोहित सिंह के साथ प्रवर्तन दल की टीम ने अभियान चला बुलडोजर की सहायता से रैंप ध्वस्त करा दिये।
____________________________________
250 लोगों का नेत्र परीक्षण, 100 को मिले चश्मे
आगरा, 09 अक्टूबर। रोजर फाउंडेशन ने पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के सहयोग से जन औषधि केंद्र देवनगर खंदारी पर किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने 257 लोगों की आंखों की जांच की। जरूरतमंदों को दवाएं दी गईं। सौ रोगियों को नि:शुल्क चश्मे दिए गए। पंद्रह रोगियों की आंखों में मोतियाबिंदु की समस्या पाई गई। 
निकट भविष्य में श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा द्वारा इन रोगियों की आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा। दलबीर कौर ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में अभिषेक तिवारी, डॉ. लोकेश मेहला, सुमित, योगेश व राजकुमार वर्मा का योगदान रहा। 
____________________________________
डा. अर्पिता चौरसिया चुनी गईं गोल्डन गर्ल, मिलेंगे आठ पदक
आगरा, 09 अक्टूबर। डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 22 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की डॉ. अर्पिता चौरसिया गोल्डन गर्ल चुनी गई हैं। अर्पिता को सात स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ कुल आठ पदक मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा 90वें दीक्षांत समारोह के लिए 152 में से 109 पदकों की सूची जारी कर दी गई है। गोल्डन गर्ल डॉ. अर्पिता चौरसिया को मिलेंगे ये मेडल-- 
अखिल भारतीय महिला परिषद आगरा शाखा — स्वर्ण पदक
वक्ले — स्वर्ण पदक
डॉ. जीपी रावत स्मृति — स्वर्ण पदक
श्रीमती वजीर सिंह सरीन — रजत पदक
डॉ. जैतिन्दर नाथ हाजरा — स्वर्ण पदक
श्रीमती माधुरी देवी श्रीवास्तव स्मृति — स्वर्ण पदक
प्रो. सुखवीर प्रसाद जैन एवं भकुंतला जैन — स्वर्ण पदक
लॉयर्स क्लब आगरा यूनाइटेड — स्वर्ण पदक
____
डॉ. अर्पिता चौरसिया मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली हैं उनके पिता राजकिशोर चौरसिया बिजनेसमैन हैं। अर्पिता पांच भाई-बहन हैं। छोटी बहन आराध्या चौरसिया बांदा से एमबीबीएस कर रही है। छोटा भाई राज आर्यन बीआरडी कॉलेज गोरखपुर से एमबीबीएस कर रहा है। एक बहन सुहानी चौरसिया एमबीबीएस की तैयारी कर रही है। सबसे बड़ी बहन केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका है। डॉ. अर्पिता चौरसिया 2019 बैच की हैं और एसएन से इंटर्नशिप कर रही हैं। 
____________________________________

____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments