Agra News: खबरें आगरा की....

ताजमहल के निकट मीना बाजार से हटाई जायेंगी अवैध दुकानें
आगरा, 08 अक्टूबर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित मीना बाजार मार्केट में अवैध दुकानों और हॉकर्स को हटाने का निर्णय लिया है। एडीए की उपाध्यक्ष एम. अरुन्मोली ने मंगलवार को यहां का निरीक्षण किया।
उपाध्यक्ष ने वहां मौजूद दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें प्राधिकरण के अभिलेखों से मिलान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दुकानदारों का पंजीकरण और अनुमति पत्रों की जांच की जाएगी और जिन दुकानदारों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, उन्हें तत्काल वहां से हटा दिया जाएगा।
इसके अलावा, एडीए उपाध्यक्ष ने ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग के पास स्थित विकसित टी.एफ.सी. (टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर्यटकों को दी जा रही सुविधाओं, जैसे ऑनलाइन टिकट, वाटर एटीएम और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इस संबंध में संबंधित अभियंता से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की जाए। निरीक्षण के दौरान ए.डी.एम. प्रोटोकॉल, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और पथकर पर्यवेक्षक समेत अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। 
__________________________________
मिट्टी की ढाय गिरने से चार बच्चे दबे, एक की मौत
आगरा, 08 अक्टूबर। खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला पहाड़ी में मिट्टी की ढाय गिरने से चार किशोर मिट्टी में दब गए, इनमें एक किशोर की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह हादसा सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे हुआ। नगला पहाड़ी निवासी सुधाकर पुत्र राधेश्याम कुशवाह उम्र करीब 20 वर्ष अपने कच्चे घर को मिट्टी से लेपने के लिए गांव के ही तीन-चार बच्चों के साथ गांव के नजदीक से मिट्टी लेने गया था। मिट्टी बोरी में भरते समय अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई। कुछ किशोर तो मिट्टी के मलबे में से निकल गए, लेकिन सुधाकर मिट्टी में दबा रह गया। साथ गए बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ते हुए पहुंचे और फावड़ों से मिट्टी हटाना शुरू कर दी। किशोर सुधाकर को मिट्टी में से बाहर निकाल लिया गया। परिजन उपचार के लिए आगरा निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
__________________________________
हरियाणा में हैट्रिक पर विजय शिवहरे ने दी बधाई
आगरा, 08 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने एक बयान में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने कहा कि लगातार यह शानदार तीसरी जीत भाजपा सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं, संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है। उन्होंने हरियाणा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया।
__________________________________
क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष चुने गए हितेंद्र, डॉ. अनिल चौहान बर्खास्त
आगरा, 08 अक्टूबर। वाटर वर्क्स स्थित क्षत्रिय सदन पर मंगलवार को क्षत्रिय समाज की आपातकालीन बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल चौहान को सर्वसम्मति से बर्खास्त कर दिया गया। उनके स्थान पर आगामी वर्ष के लिए हितेंद्र प्रताप सिंह को नया जिलाध्यक्ष एवं भारत सिकरवार को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर संरक्षक धनवीर सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, पप्पू राघव, वीएम भदौरिया, जितेन्द्र सिंह सिकरवार, राजेश परमार, विक्रम जादौन, राकेश सिकरवार, राजेश धाकरे, ललित रघुवंशी, बन्टू जादौन, ठाकुर थान सिंह, बन्टी ठाकुर, गौरव ठाकुर, मुकेश राजावत, रामनरेश धाकरे, रामू तोमर, इन्द्र प्रताप सिंह, सब्बू चौहान, सतेंद्र प्रधान और शुभम सिसौदिया मौजूद रहे।
__________________________________
सेंट जॉन्स कॉलेज के पूर्व छात्र खेलेंगे क्रिकेट
आगरा, 08 अक्टूबर। सेंट जॉन्स कॉलेज के पूर्व छात्रों हेतु 17 से 20 अक्टूबर तक कॉलेज मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एस. पी. सिंह के अनुसार टूर्नामेंट लीग के आधार पर खेला जायेगा जिसके लिए पूर्व छात्रों की चार टीमों का गठन किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर छह लीग मैच होंगे और अंत में 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। 
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments