Agra News: खबरें आगरा की...

चैंबर अध्यक्ष और सदस्यों ने की रामलीला में आरती
आगरा, 06 अक्टूबर। शहर की प्रमुख रामलीला में रविवार को लीला शुरू होने पर और समापन पर नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आरती की गई। आरती के बाद रामलीला मैदान स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर में प्रसादी की व्यवस्था की गई। चैम्बर के सदस्यों व अन्य द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई।
आरती के अवसर पर चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग,  पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अनिल वर्मा सदस्यों में योगेश जिंदल, नीरज अग्रवाल, राकेश सिंघल, गोविंद प्रताप सिंगल, राजेंद्र गर्ग, सुरेश चंद्र बंसल, अशोक गोयल, नीरज अग्रवाल, विनय मित्तल, अनुज विकल, अनिल अग्रवाल, यतेंद्र गर्ग, जय किशन गुप्ता, अशोक गुप्ता, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
____________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने हवन कर यमुना शुद्धिकरण वायदे को याद दिलाया
आगरा, 06 अक्टूबर। यमुना आरती स्थल पर रविवार सायं राष्ट्रीय और प्रदेशीय नेतृत्व को यमुना शुद्धिकरण के वायदे को याद दिलाने के लिए हवन किया और गोष्ठी कर मांग की कि अति शीघ्र बैराज निर्माण और डीसिल्टिंग कार्य शुरू किया जाए।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि गण अनेक बार यमुना को प्रदूषण मुक्त करने, घाटों का जीर्णोद्धार, सफाई, रिवर फ्रंट को अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन एक भी ठोस कदम उठाने में असफल रहे हैं।
डा देवाशीष भट्टाचार्य , डा चंद्रकांत त्रिपाठी, चतुर्भुज तिवारी, निधि पाठक, राहुल राज, दीपक राजपूत, शशिकांत उपाध्याय, पद्मिनी अय्यर, डा मुकुल पांड्या, गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, माया त्रिपाठी, राज कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम में भाग लिए। हवन श्री राहुल राज ने विधि विधान से संपन्न कराया।
____________________________________
अग्रवाल युवा संगठन ने आयोजित किया महाराजा अग्रसेन मेला
आगरा, 06 अक्टूबर। अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन मेला का आयोजन उत्साह व उमंग के साथ आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, सुरेश चंद गर्ग, प्रभात गर्ग, कार्यक्रम ध्यक्ष विनय अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिले भर की 50 से अधिक वैश्य समाज की संस्थाएं एक मंच पर थीं। जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका, माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल व महामंत्री अम्बुज अग्रवाल ने कहा कि उद्देश्य सभी संस्थाओं को एक माला में पिरोकर रखने का है। अगले वर्ष इस कार्यक्रम को और सुनियोजित तरीके से आयोजित किया जाएगा। संचालन संजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक विनोद अग्रवाल, संरक्षक अखिल बंसल, अमित अग्रवाल, अवधेश अग्रवालस मोहनलाल ग्रवाल, बीडी अग्रवाल, भगवान दास बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, शकुन बंसल, संजय सिंघल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 
____________________________________
माध्यमिक जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 व 9 अक्टूबर को 
आगरा, 06 अक्टूबर। जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 8 व 9 अक्टूबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर संपन्न होगी।
इसमें जनपद के 12 क्षेत्र जिसमें आगरा उत्तर ,पश्चिम ,दक्षिण ,मध्य, बाह क्षेत्र ,फतेहाबाद क्षेत्र ,खैरागढ़ क्षेत्र ,अछनेरा क्षेत्र ,एत्मादपुर क्षेत्र, अकोला क्षेत्र,  12 क्षेत्र के बालक खिलाड़ी प्रतिभा करेंगे जबकि बालिकाएं सभी आयु वर्ग में सीधे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा करेंगे एथलेटिक्स में आने वाले सभी इवेंट्स इन दो दिनों में करवाए जाएंगे। इसमें आगरा जनपद की टीम का चयन होगा। 
बैठक में वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल वशिष्ठ ,डॉ एसके सिंह ,डॉक्टर कुमुद ग्रोवर ,ममता शर्मा , जॉयस साइलस,अरविंद चाहर, विशाल मलिक,  अनिल कुमार संजय नेहरू ,के पी सिंह ,विदुषी सिंह डॉ शालिनी बंसल ,सुधा चाहर, दिग्विजय सिंह उपस्थित थे।
____________________________________
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल में मिला तीस किलो गांजा
आगरा, 06 सितंबर। आगरा कैंट जीआरपी ने कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल हाउस से तस्करी कर लाया जा रहा गांजा पकड़ा है। गांजा 30 किलो है। जीआरपी ने गांजा तो पकड़ लिया लेकिन गांजे की डिलीवरी लेने आया शातिर बचकर निकल गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.
आगरा कैंट पार्सल क्लर्क रहीश खां ने जानकारी दी कि शनिवार शाम को हीराकुंड एक्सप्रेस से दो पार्सल आए थे। उन्हें लेने नंद किशोर नाम का आदमी आया। उससे जब इसकी बिल्टी मांगी गई तो उसने कहा कि माल के अंदर ही बिल्टी है। इसके अलावा और कागज मांगे गए तो बात घुमाने लगा। उससे आधार कार्ड मांगा तो वह बहाना बनाकर वहां से निकल गया।नरविवार सुबह इसकी जानकरी पर जीआरपी पहुंची और बोरों को खोलकर देखा तो उसमें कंबल के बीच में गांजे के पैकेट मिले। गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था। दोनों पैकेट में कुल साढ़े 29 किलो गांजा मिला है।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments