Agra News: खबरें आगरा की...

महिला पर्यटक का खोया पर्स एएसआई ने लौटाया
आगरा, 05 अक्टूबर। गुजरात से आई एक महिला पर्यटक का शनिवार को ताजमहल भ्रमण के दौरान पर्स को गया, जिसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कर्मियों ने कुछ ही देर में खोज निकाला और महिला को सुरक्षित वापस कर दिया।
एएसआई के संरक्षण सहायक तनुज शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद निवासी अंजलि शर्मा अपने परिवार ले साथ ताजमहल घूमने आई थीं। इस दौरान एक स्थान पर वह अपना पर्स भूल गईं। इसकी शिकायत उन्होंने ताजमहल परिसर में स्थित एएसआई कार्यालय के दर्ज कराई। तनुज शर्मा के निर्देश पर कर्मचारियों ने कुछ देर में पर्स खोज निकाला। पर्स वापस पाकर और उसमें रखा सामान सुरक्षित देख कर अंजलि का चेहरा खिल उठा। उन्होंने एएसआई कर्मियों को धन्यवाद दिया।
________________________________________
आगरा में अवैध हुक्का बार बन गए नशे के अड्डे
आगरा, 05 अक्टूबर। शहर में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार युवाओं के लिए नशे के अड्डे बनते जा रहे हैं। युवाओं को यहां हेरोइन का नशा कराया जा रहा है। एएनटीएफ ने दो करोड़ की हेरोइन के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी करते हुए इसका खुलासा किया।
एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स एएनटीएफ के सीओ इरफान नासिर खान ने मीडिया से कहा कि हेरोइन तस्करी की सूचना मिलने पर टीम को सक्रिय किया गया। गुरुवार रात को बाइक सवार दो युवक हेरोइन की डिलीवरी लेकर जा रहे थे न्यू आगरा पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से 1.070 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई, इसकी कीमत करीब दो करोड़ बताई गई है। पकड़े गए युवकों का नाम भगवान गढ़ी अलीगढ़ का रहने वाला शैलेंद्र कुमार और कुंडौल का रहने वाला हरिओम धाकरे है। सरगना आगरा के रहने वाला शैलेंद्र राणा की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए युवकों का कहना है कि उन्हें हेरोइन की डिलीवरी करने पर कमीशन मिलता था।
___________________________________
डॉ नीलम तिवारी की स्मृति में संकल्प ने किया रक्तदान
आगरा, 05 अक्टूबर। संकल्प सेवा संस्था के तत्वावधान में साकेत कॉलोनी निवासी वरिष्ठ समाजसेविका डॉ नीलम तिवारी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन आगरा ब्लड सेंटर पर किया गया, जिसमें 11 यूनिट रक्तदान हुआ। अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने सभी से लोगों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान की अपील भी की। शिविर में आगरा ब्लड बैंक के निदेशक इंद्रेश चौधरी के निर्देशन में विजय ठाकुर, नरेंद्र चाहर, राहुल ने सहयोग किया। 
मनीश शर्मा, सोनम तिवारी, यश तिवारी, हरवीर सिंह, आशीष कुमार, विकास तिवारी उपस्थित रहे।
________________________________________
शू फैडरेशन ने शुरू किए जीएसटी टोकन 
आगरा, 05 अक्टूबर। द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के संस्थापक राजकुमार सामा को हींग की मंडी स्थित कार्यालय में शनिवार को आयोजित गोष्ठी में सरकार से मान्यता प्राप्त जीएसटी टोकन फिर से शुरु कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि एडिशनल कमिश्वर जीएसटी ग्रेड-1 व मारुति शरण चौबे, ज्वाइन कमिश्नर प्रमोद दुबे ने टोकन जारी किए।
अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि टोकन लगा बिल बात का प्रमाण होगा कि व्यापारी जो माल भेज रहा है, उसका जीएसटी में रजिस्ट्रेशन सही है, वह नकली बिल नहीं है। इस अवसर पर अजय महाजन, नरेन्द्र पुरसनानी, दिलप्रीत सिंह, प्रमोद महाजन, संजय अरोरा, संजय मगन, अनिल अरोरा, घनश्याम दास, रवि उपस्थित थे।
________________________________________
भाजपा महिला मोर्चा ने चलाया सदस्यता अभियान 
आगरा, 05 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर शनिवार को ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा की सदस्यता अभियान क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा मधुलिका राघव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गीता शाक्य राज्य सभा सांसद प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान रहीं। कार्यक्रम संयोजक हेमलता अग्रवाल थीं। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रेश गुप्ता ने किया। इसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रहीं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments