Agra News: खबरें आगरा की...

हस्तशिल्पियों को व्यापारिक मुद्दों की जानकारी दी
आगरा, 04 अक्टूबर। विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम में 
पत्थर व मार्बल उत्पाद के हस्तशिल्पियों को व्यापार के विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी गई।
सेंट जोंस कालेज-लोहा मंडी मार्ग स्थित एक होटल में चल रहे इस कार्यक्रम में हस्तशिल्पियों को बैंकिंग सिस्टम, जी एस टी, इन्कमटैक्स, पैकेजिंग, मार्केटिंग व हस्तशिल्प उत्पादों की डिजाइनिंग और साथ ही हस्तशिल्प उत्पाद के निर्यात की जानकारी दी गई। हस्तशिल्प निर्यात संर्वधन परिषद की आगरा शाखा,  हस्तशिल्प एक्सपोर्टस एसोसिऐशन के सम्पर्क अधिकारी विकास कुलश्रेष्ठ ने हस्तशिल्पीयों को निर्यात परक जानकारी प्रदान की। अध्यक्षता अशोक कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) ने और संचालन बी एम पाण्डेय द्वारा किया गया। 
_____________________________________
कालिंदी विहार में मिला 15 फुट लंबा अजगर
आगरा, 04 अक्टूबर। आवासीय कॉलोनी- कानन वन रेजीडेंसी, कालिंदी विहार में सीवेज स्लैब के नीचे से 15 फुट लंबे अजगर को सुरक्षित रूप से निकाला गया। वाइल्ड लाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने इस कार्य को अंजाम दिया।
अजगर के विशाल आकार और एकत्रित भीड़ के कारण टीम के लिए समस्या हुई। घंटे भर चली कोशिश के बाद, अजगर को निकाला गया l कुछ देर निगरानी में रखने के बाद अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि भीड़भाड़ वाले शहरी इलाके में इतने बड़े सांप का पाया जाना और उसको बचाना कभी आसान नहीं होता। पुलिस के सहयोग से यह अभियान पूरा हुआ।
_____________________________________
जी आई सी ग्राउंड पर सरगी मेला 13 को
आगरा, 04 अक्टूबर। पंजाबी विरासत परिवार की महिला विंग द्वारा सरगी मेला 13 अक्टूबर को जीआईसी ग्राउंड पंचकुइया पर मनाया जायेगा। 
पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि मेले के लिए रानी सिंह की अगुवाई में 21 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। अलग-अलग कार्यों के अलग अलग कमेटी का गठन भी किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मधु बघेल, दीपिका आहूजा, दीप्ति खन्ना, स्टॉल के लिए आरती सामा, सुनंदा अरोरा एवम सुनीता मेहता।सरगी क्वीन अवार्ड एवम विभिन्न प्रतियोगिता के अलग अलग टीम बनाई है। इस बार  फिरोजाबाद एवम हाथरस का पंजाबी विरासत परिवार भी जुड़ेगा।
_____________________________________
गंदगी पाये जाने पर सुपरवाइजर का वेतन रोका, नगर आयुक्त नेे दिए शास्त्रीपुरम जोनल पार्क के कायाकल्प के निर्देश
आगरा, 04 अक्टूबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शुक्रवार को लोहामंडी जोन का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की हकीकत परखी। इस दौरान गढ़ी भदौरिया वार्ड में नालियों में गंदगी पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सुपरवाइजर का वेतन रोकने के आदेश दिये।
इस पर नगर आयुक्त ने चाणक्य पुरी में कम्युनिटी कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने के साथ ही कम्युनिटी कंपोस्टर कालोनी में रखवाने के निर्देश एसएफआई जितेंद्र सिंह गौतम को दिये। नगरायुक्त बोदला चौराहा से हेमा पेट्रोल पंप, ईंट की मंडी, पशचिमपुरी होते हुए डीपीएस स्कूल तक गये। डीपीएस स्कूल के पास उन्होंने डिवायडर के सौंदगर्यीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।
नगरायुक्त ने शास्त्रीपुरम स्थित जोनल पार्क का भी निरीक्षण किया। पार्क के सौंदर्यीकरण की योजना बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए आर्किटेक्ट की मदद लेकर योजना तैयार कराएं। जोनल पार्क के आसपास के इलाके में सड़क पर सीएण्डडी वेस्ट और धूल पाये जाने पर उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई कराकर वाटर स्प्रिंकलर से डिवायडरों और सड़कों की धुलाई कराई जाए जिससे वायु प्रदूषण की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, जेडएसओ राजीव वालियान उपस्थित थे।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments