Agra News: खबरें आगरा की...

महायज्ञ का भूमि पूजन, धर्म पताका फहराई 
आगरा, 30 अक्टूबर। श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट द्वारा अखंड भारत सद्भावना ट्रस्ट, श्री धाम वृंदावन के तत्वावधान में 11 कुण्डीय धनवर्षा श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन 16 से 24 नवंबर तक यहां श्रीराम पार्क, जयपुर हाउस में किया जाएगा। बुधवार को इस महायज्ञ के आयोजन का भूमि पूजन  धर्म पताका फहराकर शुभारंभ किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि धर्म के प्रचार-प्रसार हेतु इस प्रकार के धार्मिक कार्य समय-समय पर ट्रस्ट के माध्यम से किए जाते हैं। ग्यारह कुण्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियाँ दी जाएँगी। इस दौरान राजकिशोर गर्ग, प्रवीन मित्तल, एस. सी. अग्रवाल, ओ. एस. गर्ग, राजीव सिंहल, छीतरमाल, सुरेश चन अग्रवाल, श्याम, प्रवीन बंसल, अनंत बंसल मौजूद रहे।
______________________________________
यमुना दिवाली मेले से दिया स्वच्छता का संदेश
आगरा 30 अक्टूबर। नगर निगम द्वारा आयोजित यमुना दिवाली मेले में शहरवासियों ने गोबर से बने दीपकों को प्रज्वलित कर यमुना मैया का अभिनंदन किया। 
मुख्य अतिथि सह नगर आयुक्त अशोकप्रिय गौतम ने कहा कि यमुना आरती स्थल पर पहली बार दीवाली मेला आयोजित कर नगर निगम ने मेले उत्सवों की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की पहल की है, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, और स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाना है।
इस दौरान विशाल झा के निर्देशन में संगीत संध्या का आयोजन हुआ। यमुना आरती का संयोजन गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय, जुगल किशोर, अभिनव और बल्लभ ने किया। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों डॉ देवाशीष भट्टाचार्य, प्रशांत भारद्वाज, योगेश गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, तपस्या शर्मा, सूर्या श्रोत्रीय, दिलीप भारद्वाज, शशिकांत उपाध्याय, जगन प्रसाद तेहरिया, पद्मिनी अय्यर आदि ने दीप प्रज्वलित किए। ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि आरती के माध्यम से शहरवासियों का भावनात्मक कनेक्ट  यमुना मैया से हो रहा है।
______________________________________
आगरा की दीपशिखा चाहर बनीं सेना में लेफ्टिनेंट
आगरा, 30 अक्टूबर। जिले के चाहरवाटी क्षेत्र के मुरकिया गांव की दीपशिखा चाहर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। दीपशिखा का चयन वर्ष 2019 में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से हुआ था। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली में चार साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद 24 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट का दर्जा प्राप्त किया।
दीपशिखा के पिता, विक्रम सिंह चाहर, वर्तमान में फर्रुखाबाद में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। उनकी छोटी बहन, हर्षिता, और भाई, शुभम, अभी पढ़ाई कर रहे हैं। बेटी की इस उपलब्धि को देखकर मां, अनिता चाहर, की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने गर्व से बताया कि दीपशिखा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं, और सेना में अधिकारी बनने का उनका सपना अब साकार हो गया है।
______________________________________
नगर निगम से मिठाई, पटाखे और कपड़े पाकर खिल उठे स्लम एरिया के लोग
आगरा, 30 अक्टूबर। दीपोत्सव के लिए नगर निगम और स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड आर्मी द्वारा गाय के गोबर से बने दीपक पटाखे, फुलझड़ी, अनार ,मिठाई और नए कपड़े पाकर बसई मंडी के पास झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान ढोल नगाड़े की थाप पर बच्चों ने नृत्य कर वहां से आने - जाने वाले लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही आगरा को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के कच्चे घरों के फर्श को गाय के गोबर से लीपकर कलरफुल स्वास्तिक बनाकर गाय के गोबर से बने दीपक जलाए।
कार्यक्रम के दौरान जोनल अधिकारी ताजगंज सीपी सिंह, रोबिन हुड आर्मी से सौरभ शर्मा, एसएफआई लकी शर्मा और संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी से मोहित शर्मा टीम के साथ उपस्थित रहे।
______________________________________
नगर निगम ने रात में भी उतारे सफाईकर्मी
आगरा, 30 अक्टूबर। दीपोत्सव पर बाजारों में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को नगर निगम ने रात्रि में भी प्रमुख बाजारों में सफाई कर्मियों के गैंग उतार दिये हैं। सफाई कार्य पर कैमरों से नजर रखने के साथ ही रात में ही कार्य की समीक्षा भी की जा रही है।
दीपोत्सव पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने के चलते दुकानें देर रात तक खुल रही हैं। ऐसे में दुकानों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण रात में ही करने का निर्णय लिया गया है। 
शहर के चारों जोन क्रमशः हरीपर्वत, छत्ता, ताजगंज और लोहामंडी के प्रमुख बाजारों में दस -दस कर्मचारियों की टीमें लगाई गयी हैं। चार बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक यहां पर सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। नगर आयुक्त ने सभी एसएफआई को कार्य पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये हैं। 
जिन बाजारों में कर्मचारियों को रात में तैनात किया गया है उनमें हरीवर्तत जोन स्थित न्यू आगरा, कमलानगर, बल्केश्वर, संजय प्लेस, घटिया आजम खां, ताजंगज जोन के बालूगंज, बिजलीघर, बुंदूकटरा, राजपुर चुंगी के बाजारों को लिया गया है। छत्ता जोन के भैंरों बाजार, बेलनगंज, कचौड़ा बाजार, सिंधी बाजार, छीपीटोला, सदरभट्टी, सुभाष बाजार और रावतपाड़ा और लोहामंडी जोन में अजित नगर गेट, राजामंडी, शाहगंज और खाती पाड़ा के बाजारों में ये व्यवस्था की गई है।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments