Agra News: खबरें आगरा की....
_______________________________________
आगरा, 03 अक्टूबर। गुरुद्वारा गुरु का ताल में चल रहे तीन दिवसीय गुरमत समागम का गुरुवार को समापन हो गया। अंतिम दिन इस समागम के दौरान अमृत संचार कराया गया। संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि अमृत संचार में 150 महिला, पुरुष व बच्चों ने अमृत पान कर खालसा रूप धारण किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आए पंज प्यारों ने सभी को सिख मर्यादा के तहत अमृत पान कराया ।पंजप्यारों ने सभी को ककार धारण कराए और खंडे बाटे से तैयार किया गया अमृत ग्रहण कराया। अंतिम दिन सुबह से दोपहर तक कीर्तन समागम आयोजित किया गया।
_______________________________________
आगरा, 03 अक्टूबर। मून स्कूल ओलंपिक की मशाल का कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में जोरदार स्वागत हुआ। मून स्कूल ओलंपिक की पहली खेल प्रतियोगिता स्विमिंग चैंपियनशिप 5 व 6 अक्टूबर को डीपीएस ताज सिटी फतेहाबाद रोड कुंडोल पर आयोजित की जा रही है।विभिन्न स्कूल से 128 बच्चों की एंट्री आई है।
______________________________________
आगरा, 03 अक्टूबर। सर्वोदय इंटर कॉलेज में हुई मंडलीय माध्यमिक विद्यालय (बालक/बालिका) मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 22 स्वर्ण पदक के साथ आगरा जनपद प्रथम, 5 स्वर्ण पदक के साथ मथुरा जनपद दूसरे स्थान पर और 2 स्वर्ण पदक के साथ मैनपुरी जनपद तीसरे स्थान पर रहा।
प्रधानाचार्य वंदना कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता आगरा मथुरा एवं मैनपुरी जिले के लगभग 62 मुक्केबाजों ने प्रतिभाग किया। विजेता मुक्केबाजों को मुख्य अतिथि किशोर कुमार लवानिया, विशिष्ट अतिथि विजय पाठक ने मेडल दिए। सर्वोदय इंटर कॉलेज के निदेशक नेत्रपाल सिंह चौहान को सम्मानित किया गया।
________________________________
आगरा आए शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती बोले, "बच्चों को संस्कार देने के स्थान पर दिया जा रहा हाथाें में मोबाइल"
आगरा, 03 अक्टूबर। माताएं आज बालक को अपने संस्कार देने की जगह मोबाइल का ज्ञान दे दे रही हैं, जरा सा रोने पर हाथ में मोबाइल पकड़ा देती हैं। संस्कृति का पतन लगातार हो रहा है। वर्तमान परिवेश में समाज की मनोदशा पर यह कहना है जगद्गुरु शंकाराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती का।
गुरुवार को स्वामी निश्चलानंद तीन दिवसीय आगरा प्रवास के लिए विभव नगर, सेक्टर 4 पहुंचे। प्रातः दर्शन के बाद निश्चलानंद महाराज ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया और इसके बाद धर्मसभा में अनुयायियों को सनातन धर्म रक्षण पर अपने ज्ञान से अभिसंचित किया। इस दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि आज स्थिति मुगलों और ब्रिटिश दौर से भी खराब हो चुकी है। उस दौर में चार पीठाें के अलावा शंकराचार्य कभी नहीं हुए थे और आज स्थिति ये है कि गली− गली में शंकराचार्य का नाम रखकर लोग घूम रहे हैं।
कार्यक्रम आयोजक युवराज सिंह परिहार ने बताया कि 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सेक्टर चार स्थित पार्क में दर्शन, दीक्षा होगी। इसके बाद साएं 5 बजे से गोष्ठी होगी। 5 अक्टूबर को महाराज का आगरा से वृंदावन के लिए प्रस्थान हो जाएगा।
________________________
आगरा, 03 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला पदाधिकारियों ने गुरुवार को सहायक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों को समय से वेतन दिए जाने, उनके अवकाश नियमानुसार स्वीकृत किए जाने और रसोइयों को मानदेय का भुगतान किए जाने आदि समस्याओं को रखा गया। ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक सुरजीत सिंह और सह संयोजक बृजेश शुक्ला, केके इंदौलिया, हरिओम यादव, विजयपाल नरवार, दिगंबर सिंह, प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा। महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के जयकारों संग अग्रवाल महासभा ने उत्साह व उमंग के साथ महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनायी। मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग व पूर्व विधायक महेश गोयल ने मदिया कटरा स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम में मौजूद जिलेभर के सैकड़ों अग्रबंधुओं द्वारा हवन-यज्ञ में आहूति दी गई। महासभा के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक देवेन्द्र बंसल समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments