Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 28 अक्टूबर। एसएन मेडिकल कॉलेज में पहली बार सुपर स्पेशलिटी कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं। एस एन मेडिकल कालेज के इतिहास में मील का पत्थर गढ़ गया है। अब यहां डाक्टर आफ मेडिसिन (डीएम) की पढ़ाई भी शुरू हो रही है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने आठ सीटों के लिए अनुमति प्रदान की है।
प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि स्थापना के बाद से अब तक के इतिहास में पहली बार एस एन मेडिकल कॉलेज को डीएम कोर्स चलाने की अनुमति मिली है। यह सुपर स्पेशिलिटी कोर्स है जो एमबीबीएस और एमडी के बाद किया जाता है। यह तीन साल का कोर्स है। जिसके लिए नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा को पास करना होता है। कालेज को सुपर स्पेशलिटी विभाग न्यूरोलाजी (तंत्रिका) की चार और सुपर स्पेशलिटी विभाग नेफ्रोलाजी (किडनी) चार सीटों के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अनुमति मिली है। एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा डी एम नेफ्रोलाजी कोर्स करवाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है। कालेज इसी सत्र से इन सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
______________________________________
आगरा, 28 अक्टूबर। नगर निगम का तीन दिवसीय दीपोत्सव 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यमुना आरती स्थल पर होने वाला यह आयोजन 31 अक्टूबर तक चलेगा। पहले दिन 29 अक्टूबर को 21 हजार दीये जलाए जाएंगे। इसका उद्देश्य शहर के जनमानस को यमुना नदी से जोड़ना और अतीत की मेले-तमाशे की परंपरा को पुनर्जीवित करना है। यमुना किनारा स्थित यमुना आरती स्थल पर व्यंजन मेला भी लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में आने वाले लोग यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। तीनों दिन यह कार्यक्रम शाम छह बजे से होगा। धनतेरस के अवसर से दिवाली तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक छटा भी बिखरेगी।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि इस दीपोत्सव का उद्देश्य आपसी सौहार्द को बढ़ाना है। इसके साथ ही नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश देना है।
______________________________________
आगरा, 28 अक्टूबर। थाना सदर के अंतर्गत बुंदू कटरा में रविवार देर रात को जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
देर रात जूते की फैक्ट्री में आग की लपटें उठने से इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर आ गए। सूचना पर दमकल की गाड़ियां आ गई। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में फैक्ट्री का सारा सामान जलकर राख हो गया।
______________________________________
आगरा, 28 अक्टूबर। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी सदस्यों द्वारा पटना में प्रमुख सराफा व्यापारी अवधेश अग्रवाल की अज्ञात लोगों द्वारा गोलीमार हत्या किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
संगठन के व्यापारी नेताओं ने कहा है कि पहले भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं व्यापारियों के साथ हो चुकी है कहीं पर भी व्यापारी सुरक्षित नहीं है। व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने अति आवश्यक हैं। मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, रिंकू अग्रवाल आदि शामिल हैं।
______________________________________
आगरा, 28 अक्टूबर। ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल की पटना में हत्या होने पर व्यापारी वैश्य समाज के लोग सोमवार को इनके स्थानीय निवास पर और दुःख प्रकट किया। राष्ट्रीय वैश्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि इस घटना का खुलासा शीघ्र से शीघ्र होना चाहिए, नहीं तो व्यापारी वैश्य समाज सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments