Agra News: खबरें आगरा की...

संस्कार भारती ने किया दीपावली आनंद मेले का आयोजन
आगरा, 27 अक्टूबर। संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप 'शाखा' द्वारा शनिवार शाम जयपुर हाउस स्थित श्री राम मंदिर पार्क में आयोजित 24वां दीपावली आनंद मेला सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा।
मेले में हस्तशिल्प, हस्तकला, घर गृहस्थी के सामान, झूले-तमाशे और चाट-पकौड़ी के स्टॉल्स पर मातृशक्ति को वंदन करने के साथ-साथ वोकल फौर लोकल अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई। चित्रकला, शंख बजाओ और विविधि वेश प्रतियोगिता, कलश सज्जा, थाल सज्जा सहित कई प्रतियोगिताओं में महिलाओं और बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुअवसर मिला। विजेता प्रतिभागियों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, 
बांकेलाल गौर संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय कुमार, महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक नंद नंदन गर्ग थे। संचालन ओम स्वरूप गर्ग महामंत्री ने किया। 
____________________________
मेडिकल स्क्रब शोरूम "आईजीसी केयर" का उदघाटन
आगरा, 27 अक्टूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने रविवार को रावली स्थित एलआईसी व्यावसायिक परिसर में मेडिकल स्क्रब शोरूम "आईजीसी केयर" का उदघाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा और डॉ अनूप दीक्षित भी मौजूद रहे। 
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि शोरूम में मिलने वाले परिधान डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए उपयुक्त साबित होंगे। 
शोरूम संचालक राजेश नैयर ने बताया कि यह उत्तर भारत का पहला शोरूम है, जिसमें खासतौर पर अस्पताल में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ द्वारा पहने जाने वाले सुरक्षात्मक परिधानों को उपलब्ध करा रहा है। जुल्फिकार अली, हेमंत बहल, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
____________________________
कांग्रेस सेवादल ने किया ध्वज वंदन 
आगरा, 27 अक्टूबर। कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव के नेतृत्व में वार्ड-92 रावत पाड़ा रौशन मोहल्ला में ध्वज वंदन कार्यक्रम में ध्वजारोहण मुख्य अतिथि शशि शिरोमणि व मनोज जैन बौहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मकसद जन-जन में देशभक्ति जागृत करना है।
वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश में लूटपाट का राज है।बच्चों को शिक्षा से दूर रखा जाता है, नौजवानों को रोजगार से भी वंचित रखा जाता है। बातों में प्रदेश को अव्वल बताया जाता है। देश और प्रदेश की दिशा किसी से छिपी नही है। 
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अमित सिंह, जिलाध्यक्ष अरूण शर्मा, अनिल शर्मा, अनुज शिवहरे, बशीर उल हक, कमलेश मिश्रा, सचिन ऋषि, आर.वी. धाकरे, संजय पंडित, सौरभ शर्मा, मधुरिमा शर्मा, कपूर चंद रावत, लता, राम अवतार गुप्ता, नवीन गुप्ता समेत अनेक सदस्य शामिल रहे।
____________________________
एमडी जैन के अमन ने जीता प्रदेश योगासन में कांस्य
आगरा, 27 अक्टूबर। अयोध्या में विगत दिनों संपन्न हुई प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय योगासन प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज के छात्र अमन कुमार ने आगरा मंडल की ओर से खेलते हुए कांस्य पदक जीता।
अमन ने ट्रेडिशनल ,आर्टिस्टिक, और रिदमिक तीनों प्रकार के योगासन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। अमन के मेडल जीतने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ,जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा विश्व प्रताप सिंह, एमडी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रबंधक अखिल बरोलिया, प्रधानाचार्य जी एल जैन, क्रीडा अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल , अनिल कुमार, उत्तर प्रदेश योगासन की तकनीकी अधिकारी नेहा चौधरी ने बधाई दी।
____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments