Agra news: खबरें आगरा की...

किर्लोस्कर ने कोल्ड स्टोरेज ऑपरेटर्स की बेटियों को शिक्षा सहयोग किट बांटी
आगरा, 26 अक्टूबर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'काशी" के तहत यहां होटल क्लार्क्स शिराज़ में कोल्ड स्टोरेज ऑपरेटर्स की बेटियों को शिक्षा सहयोग किट बांटी गई।
किर्लोस्कर न्यूमैटिक कंपनी तथा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ आगरा के सहयोग से हर वर्ष किये जाने वाले इस कार्यक्रम में छात्राओं को किर्लोस्कर के तरफ से संजय ग्रोवर (वाइस प्रेजिडेंट इंटरनेशनल मार्केटिंग) व कोल्ड स्टोरेज ग्रुप के भुवेश अग्रवाल (अध्यक्ष) और अजय गुप्ता (सचिव) द्वारा साइकिल, ट्रैक सूट, मोबाइल, घड़ियाँ, किताबें, जूते तथा बैग्स का वितरण किया गया। किर्लोस्कर के मिस्टर राजेश भाटिया, मिस्टर सागर शुक्ला द्वारा इस कार्यक्रम को बाखूबी रूप से सम्भोधित किया। संजय ग्रोवर जी ने छात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें आगे पढ़ने को प्रोत्साहित किया। सभी छात्राएं ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर और सहयोग किट पाकर खुश नजर आईं।
___________________________________
देश-दुनिया के आठ हजार सर्जन जुटेंगे आगरा में 
आगरा, 26 अक्टूबर। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया का चार दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 10 दिसंबर से शहर में होगा। इसमें देश-दुनिया के आठ हजार सर्जन जुटेंगे। कार्यशालाओं का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। सर्जनों को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में 84वें एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एसीकान का कार्यव्रत जारी किया गया। एएसआई, यूपीएएसआई और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ आगरा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन हैंड ऑ कोर्स आयोजित किया जाएगा। इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे दिन 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी, जिनका सीधा प्रसारण होगा। 12 से 14 दिसंबर तक देश-विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर वीडियो आधारित व्याख्यान देंगे।
___________________________________
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का गुम हुआ बैग लौटाया
आगरा, 26 अक्टूबर। यहां कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे  ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का गतिमान एक्सप्रेस से बैग गुम हो गया। बैग में फोन के अलावा अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। विदेशी मेहमान की शिकायत के बाद जीआरपी के जवान ने उसकी मदद की। बैग तलाशने के बाद विदेशी मेहमान के सुपुर्द कर दिया गया। 
दिल्ली से आगरा कैंट स्टेशन पर 24 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलियाई नागरिक रिचर्ड ली बर्ड अपने साथियों को समूह के साथ आए थे। यहां जब वे कैंट स्टेशन पर उतरे तो बैग सीट पर ही रखा छूट गया। इस बैग में उनका पासपोर्ट, 11 हजार रुपये और आई-फोन रखा हुआ था। रिचर्ड ली बर्ड को बैग के बारे में जब ध्यान आया, तब तक देर हो चुकी थी। विदेशी मेहमान ने इसकी जानकारी प्लेटफार्म दो पर ड्यूटी कर रहे जीआरपी के जवान गौरव गौतम को सूचना दी। जीआरपी जवान ने काफी प्रयास कर बैग बरामद किया। 
___________________________________
बारहभाई गली से सत्रह हजार किलो पॉलीथिन पकड़ी गई
आगरा, 26 अक्टूबर। नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई के लिए लाई गई 17 हजार किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की।
अफसरों की टीम ने बेलनगंज की बारहभाई गली स्थित एक गोदाम पर छापा मारा था। मौके से दीपेश कुमार नाम के एक व्यक्ति को भी पकड़ा। इस कार्रवाई से पॉलीथिन बेचने और रखने वालों में हड़कंप मच गया।
नगर निगम को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित सिंगिल यूज प्लास्टिक को भारी मात्रा में पॉलीथिन माफिया बाजार में झोंकने की फिराक में है। जब्त पॉलीथिन को आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भेजने की तैयारी चल रही थी। 
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और पशुकल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पकड़ी गई पॉलीथिन को वाहनों की सहायता से नगर निगम पहुंचाया गया। पशुकल्याण अधिकारी डा. अजय सिंह ने बताया कि जब्त की गई पॉलीथिन को डिस्ट्रॉय करा दिया जाएगा।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments