Agra News: खबरें आगरा की...

श्रीकृष्ण गौशाला में दिवाली उत्सव मनाया
आगरा, 22 अक्टूबर। शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में विगत दिवस दिवाली उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने बताया कि समाज के जरूरतमंद परिवारों को इस खुशी के अवसर पर खाद्य सामग्री (मिठाई, सोन पपड़ी, चिक्की, नमकीन, बिस्कुट, फूलझड़ी, मोमबत्ती, साबुन), भोजन व अन्य घरेलू वस्तुओं का वितरण दानदाताओं के सहयोग से किया गया।
सनशाइन ट्रस्ट मुम्बई के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में महेश मंगरानी पूरन चन्द, मनीष हरजानी, मुरलीधर पहलाजानी, ज्ञानचंद मुलानी, भगवान अवतानी, आशु मूलचन्दानी, लालचंद्र मोटवानी, डॉ अक्षय, सोनू मदनानी, कपिल पंजवानी, विकास जेठवानी, मनोज, कुनाल जेठवानी आदि मौजूद रहे।
______________________________________
शान्ति का संदेश लेकर पहुंची पवित्र जोत आगरा
आगरा, 22 अक्टूबर। मलेशिया के रहने वाले बलदेव सिंह उप्पल के नेतृत्व पांच सदस्यों दलजीत, मनदीप सिंह, मो जशनी निवासी मलेशिया के साथ में पवित्र ज्योति और जल लेकर यहां पहुँचे।
सड़क मार्ग से अमृतसर से दिल्ली, आगरा से पटना साहिब, मणिपुर होते हुए वर्मा, म्यांमार, थाईलैंड होकर  यात्रा क्वालालमपुर (मलेशिया) 5 नवंबर को पहुंचेगी। जहां श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर इसका भव्य स्वागत होगा 
बलदेव उप्पल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य भाई चारे शांति का संदेश देने के लिए है। इस अवसर पर बंटी ग्रोवर, बंदना प्रसाद, आरिफ हाशमी, शहीद नगर गुरुद्वारे से महासचिव मलकीत सिंह उपस्थित रहे।
______________________________________
दीपावली आनन्द मेला 26 को
आगरा, 21 अक्टूबर। संस्कार भारती द्वारा "दीपावली आनन्द मेला" श्रीराम पार्क, जयपुर हाउस पर शनिवार 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
मेला संयोजक श्याम तिवारी ने यह जानकारी दी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता, महाभारत पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता; कलश सज्जा प्रतियोगिता; थाल सज्जा प्रतियोगिता; विविध वेष प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। घर घर में शंख बजाने को प्रोत्साहित करने के लिए शंख बजाने की प्रस्तुतियां करवाई जाएंगी। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। 
______________________________________
बिना पूर्व सूचना के विद्युत विच्छेदन न किया जाए
आगरा, 22 अक्टूबर। आगरा मंडल व्यापार संगठन ने टोरंट पावर लिमिटेड के उपाध्यक्ष शैलेश देसाई जी को एक पत्र लिखा है कि टोरेंट पावर द्वारा उपभोक्ताओं का अगर एक से दो माह का बिल बकाया हो जाता है तो उपभोक्ता को बिना सूचना दिए एवं कनेक्शन काट दिया जाता है। संगठन ने मांग की है कि दिवाली पर उपभोक्ताओं के द्वारा बिल के भुगतान में देरी होने पर उनके कनेक्शन न काटे जाएं उसके उपरांत भी अगर कनेक्शन काटना जरूरी हो तो उपभोक्ता को सूचित अवश्य करें। मांग करने वालों में पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, चरणजीत थापर, रिंकू अग्रवाल शामिल हैं।
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments