Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 21 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को यहां आने की सूचना से जिले के अधिकारियों में सोमवार को हड़कंप मचा रहा। बताया गया कि मुख्यमंत्री मथुरा के सीमावर्ती कस्बे फरह में स्थित दीनदयाल धाम संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने आ सकते हैं।
मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट से आगरा-जयपुर हाईवे होते हुए महुअर तिराहे से दक्षिणी बाईपास होते हुए दीनदयाल धाम फरह जाने का कार्यक्रम है। इस सूचना के मद्देनजर अफसरों ने सोमवार को महुअर तिराहे पर सफाई अभियान चलाया गया। हाईवे के किनारे पड़ी मिट्टी, कूड़ा और गिट्टियों को जेसीबी से हटवाकर दूर किनारे फिंकवाया। दुकानदारों एवं ठेल धकेल वालों को गंदगी न फैलाने के सख्त निर्देश दिए गए।
___________________________________
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगरा आईं, कल विवि के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को देंगी मेडल्स और डिग्रियां
आगरा, 21 अक्टूबर। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को शहर में आ गईं। राज्यपाल मंगलवार को विवि के 90वीं दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और यहां मेधावी बच्चों को मेडल्स और डिग्रियां प्रदान करेंगी। विवि के खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने कुलपति प्रो. आशुरानी, कुलसचिव राजेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्होंने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा भी की। समारोह में कितने मेडल और डिग्री दी जाएंगी इसके बारे में भी जानकारी की। इसके अलावा उन्होंने नए भवनों के लोकार्पण समेत अन्य के बारे में भी समीक्षा की।
डॉ. भीमराव आंबडेकर विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को स्वामी विवेकानंद परिसर (खंदारी परिसर) स्थित शिवाजी मंडपम में आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम (एनईटीएफ) के अध्यक्ष, एआइसीटीई चेयरमैन और एनसीईआरटी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
___________________________________
आगरा, 21 अक्टूबर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों की टीम ने सोमवार को मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से मुलाकात की और यमुना शुद्धिकरण एवं यमुना आरती स्थल घाट सौंदर्यीकरण के संबंध में ज्ञापन दिया।
संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि रिवर कनेक्ट कैंपेन वर्ष 2014 से रोजाना आरती सभा का आयोजन कर रहा है, जिसमें यमुना बैराज निर्माण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, तलहटी की सफाई, और राष्ट्रीय नदी नीति की मांगों को नियमित उठाया जाता रहा है। ज्ञापन भेंट करने वाले सदस्यों में डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, नंदन श्रोत्रिय, अभिनव, चतुर्भुज तिवारी और ब्रज खंडेलवाल शामिल थे। उन्होंने यमुना नदी की स्थिति और इसके संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने पर जोर दिया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments