Agra News: खबरें आगरा की...

संकल्प सेवा के शिविर में 22 यूनिट रक्तदान
आगरा, 20 अक्टूबर। संकल्प सेवा संस्था ने माँ दुर्गा देवी मंदिर में आगरा चेरिटेबल ब्लड सेंटर के निर्देशन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 22 यूनिट रक्तदानियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ डॉ अशोक शिरोमणि, डॉ डी वी शर्मा एवं सुनील दीक्षित ने भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संकल्प के अध्यक्ष ने बताया कि संकल्प विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है और ज़रूरतमंदों को उनकी जीवनरक्षा के लिए बिना एक्सचेंज रक्त उपलब्ध करवाता है।
इस अवसर पर इंद्रेश चौधरी, डॉ. ऋषि यादव, विजय ठाकुर, शिवम सिंह, शादाब हुसैन, हरिकेश, राहुल कुमार ब्रजेश पंडित, कृष्ण गोयल, ब्रजेश अग्रवाल, निशांत जैन, रघु पंडित, धर्मवीर कौशिक, आशीष लवानियां, दीप बघेल, अंशुल पंडित, देवेंद्र नलवंशी, पायल सिंह, मुस्कान, पंकज पंजवानी, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
चित्रांशी की काव्य गोष्ठी 17 नवंबर को
आगरा, 20 अक्टूबर। चित्रांशी संस्था की वार्षिक काव्य गोष्ठी 17 नवंबर को रात्रि 8 बजे से आगरा क्लब के अशोका हाल में आयोजित की जाएगी। 
यह जानकारी संस्था की बैठक में दी गई। आगरा क्लब में आयोजन की ज़िम्मेदारी कर्नल जी एम ख़ान को सौंपी गई।
पार्श्वनाथ प्रेरणा ताजनगरी फेस 2 में हुई मीटिंग में सचिव अमीर अहमद ने जानकारी दी कि संस्था का रजिस्ट्रेशन सोसायटीज़ एक्ट के अंतर्गत हो चुका है। अध्यक्षता तरुण पाठक ने की। बैठक में डा त्रिमोहन तरल, इंजीनियर जी.डी. शर्मा, डा सिराज क़ुरैशी, कर्नल जी एम ख़ान, ज़ाकिर सरदार, महमूद उज़ ज़मां, अभिनय प्रसाद, अब्दुल क़ुद्दूस ख़ां, महेश धाकड़ उपस्थित रहे।
_____________________________________
सिकंदरा में बैंक के बाहर से बाइक चोरी
आगरा, 20 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में कारगिल पेट्रोल पंप के पास बैंक आफ इंडिया के बाहर से शातिर ने बाइक चोरी कर ली। 
आवास विकास कालोनी निवासी भास्कर रावत ने बताया कि वह विगत 14 अक्टूबर को बैंक आफ इंडिया में किसी काम से गया था। उसने बैंक के बाहर अपनी सीटी 100 बाइक खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद जब वह बैंक से बाहर आया तो देखा कि बाहर उसकी बाइक नहीं है। आसपास उसने लोगों से पूछा, लेकिन किसी ने बाइक के बारे में नहीं बताया। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। बैंक के सीसीटीवी चेक किए गए तो बाइक चोरी करते हुए युवक नजर आया। एक युवक बाइक के पास आता है। पहले वो बाइक पर बैठता है। थोड़ी देर बाद बाइक से उठकर कुछ दूरी तक जाता है। फिर मुंह पर रुमाल बांधकर आता है और चंद सेकेंड में बाइक का हैंडल का लॉक तोड़कर बाइक लेकर चला जाता है। उसके साथ उसका एक साथी भी था।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments