Agra News: खबरें आगरा की...

_______________________________________
गांधी और शास्त्री के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि 
आगरा, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि पूर्व डीजीसी सिविल राजेश कुलश्रेष्ठ ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
राजेश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीयों में स्व की भावना जागृत की। उनके बताए हुए विचारों से ही आज भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों इस देश के महान पुरुष हैं। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। 
कार्यक्रम की भूमिका प्रो अमित अग्रवाल ने रखी एवं प्रो आशीष कुमार ने अतिथियों का परिचय दिया। संचालन प्रो कल्पना चतुर्वेदी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो आंश्वना सक्सेना ने किया। प्रो केपी तिवारी, प्रो बीके शर्मा, प्रो भूपेंद्र सिंह, प्रो चंद्रवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो रचना सिंह, प्रो मीना कुमारी सिंह, प्रो महावीर सिंह, प्रो गौरांग मिश्रा, प्रो विवेक भटनागर, प्रो रिजु निगम, डा श्याम गोविंद, प्रो मनोज शर्मा, प्रो राजेश जौहरी, प्रो अवधेश जौहरी, प्रो एमएस यादव, डा अनुराग पालीवाल, डा सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजीव सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_______________________________________
डा. माया ने तीन मूक बधिर बालिकाओं को दीं साइकिलें 
आगरा, 02 अक्टूबर। आशियाना महिला समिति द्वारा आयोजित आश्रय स्पेशल स्कूल की तीन मूक बधिर छात्राओं को डॉ. माया श्रीवास्तव के सहयोग से तीन साइकिलें प्रदान की गईं।
अध्यक्षा डॉक्टर सरोज प्रशांत ने आशियाना द्वारा की जा रही समाज सेवा के बारे में बताया। आश्रय संस्था के संचालक अनिल ने आश्रय संस्था के बौद्धिक अक्षम छात्रों के बारे में बताया। नरेश सूद एवं प्रमोद सक्सेना ने सभी बच्चों को खाने का सामान दिया। अंत में सचिव मंजू मित्तल ने धन्यवाद दिया। मनोज बल, सुमन भास्कर, पी.एन. अस्थाना, सरोज गालव, दुर्गा इत्यादि उपस्थित रहे।
_______________________________________
बिल्डर जितेंद्र मंगला के फ्लैटों की नीलामी करेगा प्रशासन 
आगरा, 02 अक्टूबर। शहर के एक और बड़े बिल्डर के फ्लैटों की नीलामी 18 अक्टूबर को होगी। इस बिल्डर पर 14.5 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के 14.49 करोड़ रुपये के बकाएदार बिल्डर जितेंद्र मंगला पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है।
बिल्डर जितेंद्र मंगला की कुर्कशुदा संपत्ति प्रोजेक्ट मंगलम आधार स्थित मौजा बाईंपुर में सात फ्लैटों की नीलामी 18 अक्टूबर को सदर तहसील में होगी। बिल्डर से संबंधित सभी संपत्तियों का रिकॉर्ड खंगालने के बाद नीलामी की प्रक्रिया कराई जा रही है। इस संबंध में एसडीएम सदर सचिन राजपूत के निर्देश पर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार सदर अविचल प्रताप सिंह के अनुसार रेरा के 14.5 करोड़ से अधिक के बकाएदार प्रेरणा कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र मंगला के खिलाफ 16 वसूली प्रमाण पत्र प्राप्त हुए थे। वसूली के लिए बकाएदार बिल्डर की मंगलम आधार में संपत्तियां कुर्क की कार्रवाई की गई थी।
_______________________________________
बृज माखन स्कूल में चलाया सफाई अभियान
मथुरा, 02 अक्टूबर। महात्मा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में बृज माखन इंटरनेशनल स्कूल टेंटी गाँव मथुरा में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर संजय गर्ग, चेयरमैन अमित गर्ग, प्रधानाचार्य ललित सोलंकी, भूपेंद्र, योगेन्द्र, मानवेंद्र, अभिषेक, योगेश, रीना सोलंकी, सुषमा, सोनिया, डॉली, प्रीति आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
रामलीला महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को श्रीराम के वनवास गमन की लीला हुई। रामलीला मैदान से यमुना किनारे तक वनवास की सवारी निकाली गई।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments