Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 19 अक्टूबर। लॉयर्स कॉलोनी स्थित न्यू सुभाष नगर फेस-1 में नगर निगम आगरा द्वारा दो पायलट प्रोजेक्ट का शनिवार को भूमि पूजन मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।
9573.15 लाख रुपये की लागत से गंगाजल परियोजना के अंतर्गत आगरा नगर निगम द्वारा सिकंदरा उत्तरी व स्वामीबाग दयालबाग जोन में 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस दौरान महापौर ने कहा कि जल्द ही दोनों क्षेत्रों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति होगी। इससे दस लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 19 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुपालन में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दीपावली से पूर्व शहर की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश अधीनस्थों दिये। सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर नगर आयुक्त ने साढ़े छह करोड़ रुपये की राशि जारी भी कर दी है। टेंडर खुलने के साथ ही मरम्मत कार्य को शुरु करने के आदेश संबंधित ठेकेदारों को दिये गये हैं।
इस बार हुई भारी बारिश के चलते नगर की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण जहां नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं धूल उड़ने के कारण वायु प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है।
नगर के चारों जोन में 41 स्थानों को चिंहित कर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं। ठेकेदारों को स्पष्ट रुप से निर्देशित किया गया है कि उन्हें सड़कों की मरम्मत का कार्य दीपावली से पूर्व समाप्त करना है। जिस जोन में सड़कों की मरम्मत का कार्य होना है उनमें हरीपर्वत जोन की सत्रह, ताजगंज जोन की सात, आधा दर्जन सड़कें छत्ता जोन और सर्वाधिक 11 सड़कें लोहामंडी जोन की हैं।
_____________________________________
आगरा, 19 अक्टूबर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम.अरुन्मोली ने शनिवार को एत्माद्-उद-दौला स्मारक का स्थल निरीक्षण किया और पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
स्मारक पर प्राधिकरण के टिकट हेतु लगा ‘‘बारकोड’’ पुराना है, नया ‘‘बारकोड’’ बदलवाने के निर्देश दिये गये। मकबरा एण्ट्री रास्ते के दोनों तरफ लगे तार की जगह लाल पत्थर की जाली लगवाये जाने हेतु ए.एस.आई से सम्पर्क स्थापित कर तदनुसार प्रस्ताव दिये जाने के निर्देश दिये गये। एत्माद्-उद-दौला स्मारक से आय में वृद्धि करने हेतु अन्य विकल्पों पर विचार किये जाने के निर्देश दिये गये। ताजमहल से आगरा किला तक टूरिस्टों के आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत गोल्फ काॅर्टस के संचालन की व्यवस्था पर भी विचार किये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान आगरा विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, पथकर पर्यवेक्षक एवं ई एण्ड वाई कन्सल्टेंट के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 19 अक्टूबर। अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा शनिवार की शाम शिल्पग्राम के निकट कुष्ठ आश्रम स्थित माँ दुर्गा देवी के मंदिर में जीर्णोद्धार पूर्ण होने पर कन्या पूजन एवं भजन संकीर्तन किया गया। ट्रस्टियों ने कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रसादी ग्रहण करवाई। आश्रम के धर्मदेव भगत, जेहरू टांडिया और वीरेंद्र व उनके साथियों ने देवी माँ के मधुर भजन गाए।
कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल, अखिल बंसल, विकास बंसल, विदित सिंघल, सुनील सिंघल, अंकुर अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, सोनम बंसल, विम्पी सिंघल, शिल्पी अग्रवाल, पूजा सिंघल, निकिता अग्रवाल, अजय बंसल, गिरीश गोयल एडवोकेट और संजय जिंदल शामिल रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments