Agra News: खबरें आगरा की...

ताजमहल में प्रवेश कर रहा था 11 फीट लंबा अजगर 
आगरा, 18 अक्टूबर। ताजमहल के पूर्वी गेट पर शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर ताजमहल में प्रवेश कर रहा था। तत्काल ही वन विभाग और नगर निगम की टीम को सूचना दी गई। टीम मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही स्थानीय नागरिक ने अजगर को पकड़ लिया। तब वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पहलवान की मदद से अजगर को जंगल में छोड़ा गया।
अजगर को पकड़ने वाले पहलवान सुंदर दुबे ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 11 फीट है। उसे पकड़ने के लिए काफी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा। उसमें वजन भी काफी था। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
________________________________
साइबर थाना पुलिस ने ठगे गए दो लाख रुपये वापस दिलाए
आगरा, 18 अक्टूबर। थाना साइबर क्राइम पुलिस के प्रयासों से एक व्यक्ति के खाते में करीब दो लाख रुपये की धनराशि वापस हो गई। यह राशि साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से निकाल ली थी।
गांधी नगर निवासी महेश चन्द्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने "सोफी" कंपनी का कस्टूमर केयर प्रतिनिधि बनकर उनकी पत्नी खाते से 1,89,000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और वादी के 1,89,000 रुपये की पूर्ण धनराशि वापस करा दी। इस कार्य में निरीक्षक समरेश कुमार सिंह और आरक्षी यूनिस खान का सहयोग रहा।
निरीक्षक ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के साथ वित्तीय साइबर फ्राड होता है तो 1930/Cybercrime.gov.in पर तत्काल शिकायत दर्ज करायें।
________________________________
विधायक धर्मपाल ने की पीड़िता से मुलाकात 
आगरा, 18 अक्टूबर। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आने पर क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह ने पीड़िता से मुलाकात की और पुलिस कमिश्नर से मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए कहा।
पीड़िता ने चार लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विधायक धर्मपाल सिंह ने पीड़िता से मुलाकात की। उसकी पीड़ा को समझते हुए उसे आश्वासन दिया कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने पीड़िता को लेकर पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया।
________________________________
हाईवे पर वायु प्रदूषण रोकने को मेकेनिकल स्वीपिंग कराये एन एच ए आई - नगर आयुक्त 
आगरा, 18 अक्टूबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि हाइवे पर उड़ती धूल के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को थामने के लिए नेशनल हाईवे आथारिटी के अधिकारी रोजाना सुबह शाम हाईवे पर मेकेनिकल स्वीपिंग करायें। वे शुक्रवार को हाईवे आथारिटी के अधिकारियों के साथ हाई वे का निरीक्षण कर रहे थे। वाटर वर्क्स से लेकर सिकंदरा चौराहे तक उन्होंने हाई वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां पर कई कमियां नजर आईं। 
निरीक्षण के दौरान हाईवे पर फ्लाईओवर के दाएं और बाएं दोनों ओर उन्हें सीएंडडी वेस्ट पड़ा मिला जिसे उन्होंने तत्काल साफ कराने को कहा। हाई वे दोनों ओर बढ़ती अतिक्रमण की समस्याओं को देखते नगरायुक्त ने अथाारिटी के अधिकारियों को एनएच की प्रतिदिन पेट्रोलिंग कराने को कहा। इस दौरान जालियों और डिवायडरों पर कचरा मिलने पर उन्होंने इसे साफ कराने के निर्देश दिये। क्षतिग्रस्त डिवायडरों और लोहे की रेलिंग की मरम्मत कराये जाने के साथ ही इस पर पेंट कराने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। कहा कि वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन से रोजाना इनकी धुलाई भी कराएं। फ्लाईओवरों के नीचे और डिवायरों पर विकसित की गयी ग्रीन बैल्ट को सूखने से बचाने के लिए उसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। हाईवे के दोनों ओर स्थित दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने और वहां ंसाफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश नगरायुक्त ने दिये। उन्होंने कहा कि इन कमियों को जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाए । पन्द्रह दिन बाद पुनः निरीक्षण कर इसकी समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर एन एच ए आई के असिस्टेंट मैनेजर मनन खान भी उनके साथ थे।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments