Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 14 अक्टूबर। एसीपी महिला सुरक्षा डा. सुकन्या शर्मा ने सोमवार को थाना हरीपर्वत क्षेत्र में सेंट पॉल यूनिट फर्स्ट स्कूल के असेम्बली में छात्रों को महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों, महिला संबंधी अपराध, व्यवहार, मिशन शक्ति-5 से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में जागरूक किया।
उन्हें अभियान के बारे में जानकारी दी गई और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए। इसके साथ ही, बच्चों को यह भी समझाया गया कि सहपाठियों के प्रति उनका व्यवहार कैसा हो।
_____________________________________
आगरा, 14 अक्टूबर। थाना पर्यटन द्वारा सोमवार को ताजमहल पर फर्जी गाइडों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने अन्तर्गत पर्यटकों को घुमा रहे गाइडों के आईडी कार्ड चैक किए गए एवम विदेशी पर्यटकों को घुमा रहे लोकल लेबल गाइड और फर्जी गाइडों के खिलाफ कार्यवाही की गई। यह जानकारी टूरिस्ट गाइड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक दान ने दी।
_____________________________________
आगरा, 14 अक्टूबर। ' सिस्टम तो सुधरेगा' संगठन के सदस्यों ने सोमवार का विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर शहर के अवैध मैरिज होम्स को बंद कराने की मांग की।
उनका कहना था कि पांच साल पहले ए डी ए की टीम ने फतेहाबाद, ग्वालियर और शमसाबाद रोड के 35 ऐसे मैरिज होम चिह्नित किए थे, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। तब से इनकी फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी है।
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। देर रात तक डीजे और बैंड की धूम होगी। मैरिज होम के आसपास रहने वालों का रात में सोना मुश्किल हो जाएगा। संगठन के नीरज शर्मा का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
आगरा, 14 अक्टूबर। थाना छत्ता के अंतर्गत जीवनी मंडी क्षेत्र से गायब हुई एक मूक-बधिर युवती को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खोज निकाला और उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जीवनी मंडी पुलिस चौकी को युवती के रविवार को लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत तीन टीमों का गठन कर खोजबीन शुरू कर दी। रास्तों के लगे करीब सौ से अधिक कैमरों की फुटेज चेक की गई। कड़ी मेहनत कर पुलिस ने युवती को चौबीस घंटे में खोज निकाला। युवती को सकुशल पाकर परिजनों ने भीगी आंखों से थाना छत्ता पुलिस का धन्यवाद किया।
_____________________________________
आगरा, 14 अक्टूबर। दयालबाग शिक्षण संस्थान के इंजीनियरिंग फैकल्टी के 1984 बैच के पूर्व छात्र सोमवार को अपने 40वें रीयूनियन का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए।
देश के विभिन्न हिस्सों, पुणे, मुंबई, चंडीगढ़, पटियाला, दिल्ली, और एनसीआर से एल्युमिनी अपने जीवन साथियों के साथ पहुंचे, अपने पुराने वर्षों की यादें ताजा की और उन प्रोफेसरों को सम्मानित किया जिन्होंने उनके जीवन के सफल सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस रीयूनियन में पूर्व छात्रों ने अपने उस समय के शिक्षकों के प्रति हृदयपूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिनकी मार्गदर्शिका ने इन स्नातकों के करियर और जीवन पर गहरा प्रभाव डाला।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments