Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 12 अक्टूबर। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था माधुर्य के बैनर तले रविवार को खंदारी स्थित सेठ पदमचंद जैन वाणिज्य संस्थान सभागार में डीपीएस की छात्रा समायरा विजय गुप्ता के प्रथम अंग्रेजी काव्य संग्रह 'द एथेरल सिंफनी' का लोकार्पण किया गया।
मात्र 12 वर्ष की उम्र में समायरा ने भावनाओं का ऐसा हृदयस्पर्शी संसार रच दिया कि नन्ही कलम से निकली 51 कविताओं ने सबका दिल छू लिया। मुख्य अतिथि डॉ. गिरधर शर्मा, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक विज, निशिराज, दीपक श्रीवास्तव, डॉ. अनुज कुमार गुप्ता, प्रो. अरशद और प्रो. ओ.साइमन के साथ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, डॉ. मधुरिमा शर्मा, रमा वर्मा, अशोक अश्रु, डॉ. सुषमा सिंह, राजकुमारी चौहान, श्रुति सिन्हा और रमेश पंडित ने समायरा की रचनाधर्मिता को सराहा। समायरा चिकित्सक दंपत्ति डॉ. पायल सक्सेना एवं डॉ. विजय गुप्ता की पुत्री है। इस दौरान खेल शिक्षक रीनेश मित्तल का भी सम्मान किया गया। आदर्श नंदन गुप्त, संजय गुप्त, शरद गुप्त आदि ने सभी का स्वागत किया।
_______________________________________
आगरा, 13 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतौनी में यमुना किनारे मूर्ति विसर्जन करने आए तीन युवक डूब गए। चीख पुकार सुन दो को तो समय रहते बचा लिया गया, लेकिन तीसरे का सुराग नहीं लग सका है।
सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सिकंदरा का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया, लेकिन स्टीमर न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। बताया गया है कि बलवीर मूर्ति विसर्जन के लिए यमुना किनारे गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि विसर्जन के दौरान लोकेश पुत्र बबलू उम्र 18 वर्ष यमुना में डूब गया, जिसको बचाने के लिए संजय पुत्र हरि सिंह यमुना में कूद गया और वह भी डूब गया। उसको बचाने के लिए विशाल पुत्र हरि सिंह कूद गया वह भी डूब गया। तीनों को डूबता हुआ देख कर ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गए। संजय और विशाल को ग्रामीणों ने सही सलामत निकल लिया, लेकिन लोकेश की तलाश जारी है।
_______________________________________
आगरा, 13 अक्टूबर। ट्रेनों में होने वाले हादसों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं के खिलाफ जीआरपी आगरा कैंट ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के साथ मिलकर प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में महिलाओं को उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि वे कैसे पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत पुलिस को 112, 1090, 1076, या 1930 पर कॉल करें।
_______________________________________
आगरा, 13 अक्टूबर। संस्कार भारती द्वारा पन्द्रह दिवसीय नृत्य कार्यशाला संस्कार केन्द्र खतैना रोड पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष आर्कीटेक्ट राजीव द्विवेदी, कोरियोग्राफर पुरुषोत्तम मयूरा ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया। पुरुषोत्तम मयूरा ने आवाह्न किया कि रचनाकारों को जीवन में कला की साधना से संस्कारों का उदय और विकास होता है, इसलिए, हर बच्चे को कला से जुड़ना चाहिए।
इस अवसर पर अशीष अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, डा अंशु अग्रवाल, डा वैशाली दीक्षित, आदि उपस्थित रहे। संचालन ओम स्वरूप गर्ग और संयोजन नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय वरिष्ट उपाध्यक्ष ने किया। ध्येय गीत का गायन अनीता भार्गव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राधिका भारद्वाज ने किया।
_______________________________________
आगरा, 13 अक्टूबर। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा 16 अक्टूबर को 'महारास डांडिया नाइट' का आयोजन साईं गार्डन खंदारी में किया जा रहा है। डांडिया नाइट में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची पाठक और अभिनेता राकेश मुदगल प्रस्तुति देंगे। संजना मिश्रा कार्यक्रम का संचालन करेंगी। डी.जे. जॉकी सेहरा और अनिल मोही, अपूर्वराग, नीलम पटेल और अतुल प्रस्तुति देंगे।
सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में धोती कुर्ता और पजामा पहनकर आना अनिवार्य है साथ ही कपल के साथ एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। रविवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचीन कैलाश मंदिर महंत गौरव गिरी थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments