Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 10 अक्टूबर। दुर्गानवमी और दशहरा को लेकर मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने बाजारों में पहुंची। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ रहे। बाजारों में पुलिस और अधिकारियों को देख एकबारगी दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ बल्केश्वर से फुट पेट्रोलिंग शुरू की। सभी अधिकारी बल्केश्वर का भ्रमण करते हुए कमलानगर पहुंचे। उन्होंने यहां निरीक्षण करने के बाद संजय प्लेस और नेहरू नगर में भी भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारियों ने देवी पंडाल के आसपास की गतिविधियों को देखा और आयोजकों से भी बातचीत की।
______________________________________
आगरा, 10 अक्टूबर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने गुरुवार को रकाबगंज वार्ड में एक अवैध निर्माण को सील कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फरमान और मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद हनीफ ने सदर भट्टी, खोजा हवेली रोड स्थित संपत्ति संख्या 13/361ए पर बिना किसी मानचित्र की स्वीकृति के अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। एडीए के प्रवर्तन विभाग ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया। यह कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में सचल दस्ते की मदद से की गई।
______________________________________
आगरा, 10 अक्टूबर। ताजमहल घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक की साड़ी अचानक खुल जाने पर एक महिला सिपाही ने उसकी साड़ी बांधी और साड़ी पहनना सिखाया।
बताया गया है कि बुधवार दोपहर एक महिला विदेशी पर्यटक अपने ग्रुप के साथ ताजमहल घूमने आई। महिला ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी। ताजमहल घूमते समय पैर में आने से साड़ी खुल गई। इससे विदेशी पर्यटक घबरा गई। वहीं तैनात महिला सिपाही लक्ष्मी ने देखा कि महिला विदेशी पर्यटक साड़ी खुलने से परेशान हो रही है। लक्ष्मी ने तुरंत उसकी मदद की। साड़ी को दोबारा पहनाया। प्लेट्स बनाई। विदेशी पर्यटक को साड़ी पहनने की स्टाइल भी सिखाई। बताया कि किस तरह साड़ी पहनी जाती है, जिससे पैरों में साड़ी न आए। विदेशी पर्यटक ने महिला सिपाही लक्ष्मी से पूछा कि वो कब साड़ी पहनती हैं। कैसे संभालती हैं।
साड़ी पहनने के बाद विदेशी पर्यटक और उनके ग्रुप की अन्य महिलाओं ने टूरिस्ट पुलिस का धन्यवाद दिया।
महिला सिपाही लक्ष्मी का भी धन्यवाद दिया।
_____________________________________
आगरा, 10 अक्टूबर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने गुरुवार को उद्योग बंधुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना। कार्यकारिणी में आयोजित बैठक के दौरान टैक्स का मुद्दा छाया रहा।
बैठक के दौरान होटल और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का कहना था कि तकनीकि कारणों से पोर्टल न चल पाने से वे कर जमा नही कर पाये जिससे उस दौरान मिल रही दस प्रतिशत की छूट का लाभ नहीं उठा पाये। उन्हें इस छूट का लाभ पुनः दिया जाए। इस पर नगरायुक्त ने कारोबारियों को इस विषय में विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।
बैठक के दौरान जल निगम द्वारा भेजे गये बिलों के ऑन लाइन पेमेंट करने के बाद भी कर्मचारियों द्वारा बिल मांगे जाने की शिकायत की गई तो नगरायुक्त ने इस मामले में विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि नगर निगम आगरा में संपत्ति कर की स्वकर प्रणाली 2014 प्रकाशित की गई है उसमें संपत्ति कर के नियमों और पद्धति में व्यापक फेरबदल किया गया है। नगर निगम सीमा के तहत आने वाली लगभग सभी कालोनियों और क्षेत्रों को नामबार सूचीबद्ध कर चार समूहों में बांटा गया है जबकि औद्योगिक क्षेत्र को अलग से सूचीबद्ध नहीं किया गया है। जिससे आरोपित करों में भिन्नता है। सम्पत्ति कर के नोटिस में भिन्नता की वजह से उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है। नगर निगम ने जब जीपीएस के नोटिसों को गलत मान लिया है तो उसके द्वारा बनाये गये क्षेत्रफल के आधार पर असिसमेंट गलत है। अतः पुराने असिमेंट को ही मान्यता दी जाए। फाउंड्रीनगर पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग को नगरायुक्त ने मानते हुए पार्क के जल्द सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया। संजय प्लेस में कपड़ा मार्केट में सम्पत्ति कर के नोटिस भेजे गये हैं उसमें भवन निर्माण 2009 का है जबकि सम्पत्ति कर की मांग 2021 से की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर में बनये गये नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो रही सड़कें क्षतिग्रस्त हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस पर नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिये। बैठक में कई अन्य मुद्दे भी रखे गए।
बैठक के दौरान नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, सिकंदरा फैक्ट्री आनर्स ऐसासियेशन के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश मगन, उद्यमी अमित मित्तल, अमित जैन, संजीव जैन, एससी कुलश्रेष्ठ के अलावा अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, प्रभारी पथ प्रकाश पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा के अलावा कर निर्धारण अधिकारी विजय कुमार, जलकल महाप्रबंधक अरुणेंद्र राजपूत और जेडओ लोहामंडी अक्षय कुमार भी उपस्थित थे।
_____________________________________
आगरा, 10 अक्टूबर। 32वें चामुण्डा देवी के मेले में राजा मंडी स्टेशन पर दैनिक यात्री व्यापार संघ पोला भाई ग्रुप द्वारा 2100 दीपों से महाआरती की गई।
शहर के 11 अलग-अलग मंदिरों के महंतों के द्वारा माता रानी की महा आरती की गयी। कार्यक्रम में मां काली एव राधारानी की झांकी का आयोजन किया गया। इस भक्तिमय वातावरण में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में आशू जैन, पोला भाई, प्रदीप अग्रवाल, हेमन्त प्रजापति, संतोष अग्रवाल, शरद चौहान, विक्रान्त सिंह, मुरारी लाल गोयल, राजेश प्रजापति, अमित पटेल, कुंदनिका शर्मा, पंकज अग्रवाल, मनोज राजौरा, अरविन्द उपाध्याय, राजा शर्मा, पप्पू शर्मा समेत अनेक लोगों का योगदान रहा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments