Agra News: खबरें आगरा की....
_____________________________________
आगरा, 01 अक्तूबर। शहर में शैक्षिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान से अवगत कराने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की पहल पर नक्षत्रशाला, साइन्स सिटी एवं विज्ञान पार्क की स्थापना की जायेगी। इसकी स्थापना हेतु मंत्रि-परिषद ने 13 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं।
इसके माध्यम से न सिर्फ आगरा के पर्यटन क्षेत्र से शैक्षिक पर्यटन जुड़कर नये आयाम स्थापित करेगा, बल्कि विद्यार्थियों को सौर मण्डल, अन्तरिक्ष ज्ञान, विज्ञान की आधुनिक जानकारियों से भी मिलेंगी। नक्षत्रशाला, साइन्स सिटी और विज्ञान पार्क की स्थापना होने से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि, नक्षत्र और सौर मण्डल के प्रति जिज्ञासा जागृत होगी।
जिलाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष पचकुईंयॉं स्थित बेसिक शिक्षा विभाग की लगभग तीन एकड़ भूमि को इस कार्य हेतु आवंटित किया गया था, जिसमें जीर्ण शीर्ण हालत में बोर्डिंग हाउस और भूखण्ड खाली पड़ा हुआ है। इस योजना में विज्ञान का नवीनतम् ज्ञान, आर्टीफिशियल इण्टेलीजेन्स (एआई) आउटडोर विज्ञान प्रदर्श, फन विद साइंस, स्पेश साइंस, इमरजिंग टेक्नालॉजी, डिजीटल टेक्नालॉजी गैलरी, स्टेम तथा इनोवेशन लैब की स्थापना की जायेगी। भोगीपुरा तहसील की लगभग तीन एकड़ भूखण्ड, जो बोर्डिंग हाउस की मिल्कीयत के नाम से मौजूद है और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रबन्धन में है, उसमें राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल के नवीन भवन को छोड़कर शेष भूखण्ड पर इस नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क का निर्माण किया जायेगा।
अभी तक प्रदेश में केवल दो जनपदों लखनऊ और गोरखपुर में ही नक्षत्रशाला, साइंस सिटी और विज्ञान पार्क स्थापित हैं।
_____________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को मंगलवार को राजामंडी में अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान तेरह हजार रुपये के चालान भी काटे गये। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
मुख्यमंत्री आईजीआरएस पोर्टल पर राजामंडी बाजार में दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर सामान रखकर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी थी। इसमें कहा गया था कि दुकानदारों के द्वारा दुकानों के बाहर फुटपाथों पर सामान रखने और सड़क पर ठेल धकेलों के कारण यहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।
शिकायत के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रवर्तन दल को कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। मंगलवार पूर्वाहृन नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता राजामंडी बाजार में पहुंचा और दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर रखे गये सामान के साथ सड़कों पर ठेल धकेल लगाकर सामान की बिक्री कर रहे लोगों को वहां से हटवा दिया। इस दौरान आठ हजार रुपये अतिक्रमण करने और पांच हजार रुपये की पैनाल्टी प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़े जाने पर लगाई गयी।
दोपहर बाद प्रवर्तन दल की टीम ने प्रतापपुर नामनेर ईदगाह बस स्टैंड और अर्जुन नगर तक सड़क के दोनों ओर और अंबेडकर मेट्रो स्टेशन बिजली घर के आसपास से अतिक्रमण हटवाया। कमला नगर में दाऊजी ज्वेलर्स द्वारा अवैध रूप से बनाया गया गार्ड रूम भी ध्वस्त कर दिया गया। इसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर की गई थी।
_____________________________________
आगरा, 01 अक्टूबर। थाने में अपनी सुनवाई या मुकदमे में कार्रवाई नहीं होने पर लोग अब क्यूआर कोड स्कैन करके पुलिस के एक्स अकाउंट पर अपनी शिकायत कर सकेंगे। अधिकारी संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे।
कमिश्नरेट में क्यूआर कोड को जगह-जगह चस्पा करने की जिम्मेदारी बीट पुलिस अधिकारियों (बीपीओ) को दी गई है। डीसीपी सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि लोग अपनी शिकायतों को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अक्सर इंटरनेट मीडिया की मदद लेते हैं। कभी वीडियो बनाकर प्रसारित करते हैं, कई बार अधिकारियों को डाक से शिकायत भेजते हैं। अब इसको आसान बना दिया गया है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments