सोलह साल का हुआ "मीट एट आगरा!," इस बार होगी सॉफ्ट लॉन्चिंग, राजनेताओं का स्वागत तो होगा लेकिन कार्यक्रम नहीं रुकेंगे, 8, 9, 10 को सींगना में लगेगा अंतरराष्ट्रीय मेला, 35 देश होंगे शामिल

आगरा, 21 अक्टूबर। "मीट एट आगरा" सोलह साल का हो गया है। तरुणाई में आने के साथ इस बार रुचिकर बदलाव देखने को मिलेंगे। उद्योगों से जुड़े अतिथियों का  अधिकाधिक समय तकनीकी और नवोन्मेषी जानकारी हासिल करने में बीतेगा। बीते सालों में मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों के रूप में आने वाले राजनेताओं को आमंत्रित तो किया जाएगा, लेकिन उनके इंतजार में कार्यक्रमों को विलंबित नहीं किया जाएगा। मेले में इस बार 35 देशों की कम्पनियां अपने उत्पादों और तकनीकी का प्रदर्शन करेंगी। 
आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) द्वारा वर्ष 2007 से निरन्तर आयोजित किया जा रहा लैदर, कंपोनेंट और तकनीकी का मेला "मीट एट आगरा" इस बार आठ, नौ और दस नवंबर को मथुरा रोड पर ग्राम सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को बाईपास रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, फेयर के संयोजक गोपाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए एस राना, महासचिव राजीव वासन, सचिव ललित अरोड़ा, प्रदीप वासन, सुधीर गुप्ता, उपेंदर सिंह लवली, नकुल मनचंदा, कुलदीप सिंह कोहली, रोमी मगन, अनिरुद्ध तिवारी आदि ने दी।
अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि डेढ़ दशक की अपनी यात्रा में इस आयोजन ने देश ही नहीं दुनिया में भी खास पहचान बनाई है। इस साल 35 से अधिक देश और लगभग 225 से अधिक एग्जीबिटर्स आयोजन में भाग ले रहे हैं। एक दर्जन तकनीकी और प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी इस मेले का हिस्सा बनेंगे। इस साल लगभग छह हजार ट्रेड विजिटर्स और बीस हजार फुटफाॅल की संभावना है। इस प्रकार के आयोजन अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार साबित होते हैं। सरकार और ओद्योगिक संगठनों के प्रयासों से मौजूदा 26 अरब डाॅलर का भारतीय फुटवियर बाजार 2030 तक 47 अरब डाॅलर तक हो सकता है।
संयोजक गोपाल गुप्ता ने कहा कि इस बार ‘मीट एट आगरा’ कई मायनों में खास होगा। न्यू टेक्नोलाॅजी, न्यू इनोवेशंस और नेशनल-इंटरनेशनल मार्केट के न्यू ट्रेंड्स एक छत के नीचे देखने को मिलेगा। 
पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए एस राना ने कहा कि सोलहवें साल में आयोजन के पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है, इस बार मेले का उदघाटन "सॉफ्ट लॉन्चिंग" के रूप में होगा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा, लेकिन उनके आने में देरी होने पर कार्यक्रम रोके नहीं जाएंगे।
पूरन डावर ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याएं दूर कराने के लिए राजनेताओं को अनेक नागरिक घेरे रहते हैं, ऐसे में निर्धारित समय से पहुंचने में विलंब हो ही जाता है। इसलिए इस बार तय किया गया है कि कार्यक्रम तय समय से शुरू हो जाएंगे। मुख्य अतिथि या विशिष्ट अतिथि जब भी आयेंगे उनका स्वागत किया जाएगा।
महासचिव राजीव वासन ने कहा कि फेयर में दूसरे दिन से तकनीकी भी होंगे जिनमें विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। इन सत्रों में डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, मार्केटिंग स्ट्रेटजी जैसे विषय शामिल हैं।
प्रदीप वासन ने कहा कि वैश्विक निर्यात का करीब 2.2 फीसदी हिस्सा भारत से किया जाता है। जीटीआरआई के मुताबिक भारत में न केवल उत्पादन बढ़ाने और निर्यात में भी इजाफा करने की भी पर्याप्त क्षमता मौजूदा है।
प्रेस वार्ता में उपेंदर सिंह लवली, कुलदीप सिंह कोहली, नकुल मनचंदा ने भी मेले को आगरा के जूता उद्योग के लिए मील का पत्थर बताते हुए लोगों से जुड़ने की अपील की।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments