रंगोदय- 2024, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों और नाटकों ने दर्शकों को मोहा

आगरा, 16 अक्टूबर। मिल्टन पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रंगोदय - 2024 में तीसरे दिन लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसका उद्घाटन केशव प्रसाद सिंह और मीरा कस्तूरिया द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में मनन मंथन स्कूल ऑफ़ इंडियन डांस (आजमगढ़), डी आर एस कल्चरल सोसाइटीज (कोलकाता), बीइंग कलाकार (मुंबई) के कलाकारों द्वारा विभिन्न संस्कृति को समेटे हुए लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक पटना बिहार से सोमा चक्रवर्ती और आगरा से ज्योति खंडेलवाल रही। नृत्य प्रतियोगिता का संचालन वाणी सक्सेना, शिप्रा और माही वे. कुमार ने किया।
राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्मान मधुकर चतुर्वेदी (संपादक दैनिक स्वदेश), द्वारका प्रसाद माहेश्वरी सम्मान- हरि मोहन कोटिया, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई सम्मान -कैप्टन सोहन सिंह (बलिया), शिक्षा मनीषी डॉ साधना शर्मा सम्मान- रिचा वैशमपायन (महाराष्ट्र),  शिक्षा मनीषी डॉ तारा तोमर सम्मान - अखिलेश पटेल (जबलपुर), डॉ यशपाल सिंह सम्मान - प्रोफेसर डॉ मीना कुमारी, अमृत कांति घोष सम्मान- ध्रुव कुमार (मुंबई कर्मयोगी),  गुंजेश्वरी सम्मान- लक्ष्मी साहू (वाराणसी),  उषा भट्टाचार्य सम्मान -सुमन कर्मकार (कोलकाता),  लीलाधर वर्मा सम्मान -बृजेश सिंह बघेल (बलिया),  राजकुमार कुलश्रेष्ठ सम्मान- डॉ विभा (आगरा), शिव देवी बंगाली माल अवार्ड - उमेश अमल (आगरा)। इसके अलावा हितेश लवानिया, सतीश चंद्र बंसल (एडवोकेट) को संस्कृति रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
शाम को अनुभूति सेवा समिति शाहजहांपुर का नाटक- सॉन्ग मल्टीनेशनल जिसके लेखक अलखनंदन और निर्देशक मनोज मंजुल,  बीइंग कलाकार (डोंबिवली महाराष्ट्र) का नाटक - सूप इसके लेखक व निर्देशक युवराज तामहणकर, रंगमंच थिएटर ग्रुप (राजौरी, जम्मू कश्मीर) का नाटक - बड़े भाई साहब इसके लेखक मुंशी प्रेमचंद और निर्देशक विक्रांत वर्मा और डीआरएस कल्चरल सोसायटी (कोलकाता) का नाटक- छाया जिसके लेखक वह निर्देशक अमित चक्रवर्ती का मंचन किया गया। नाटक प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अभय सिन्हा (पटना बिहार), प्रसन्ना दास (उड़ीसा) और डॉ विशाल पहाड़ी  (जम्मू) रहे। नाटक प्रतियोगिता का संचालन नाट्य केंद्र के कार्यकारी निदेशक अजय दुबे और नीति तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त एस नैयर अली नजमी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नाट्य केंद्र के अध्यक्ष पंकज सक्सेना, संजय चतुर्वेदी, उमाशंकर मिश्र, परमेंद्र पाल सिंह, सुधीर कुमार, अनीता परिहार, डॉ मनु शर्मा,  विवेकानंद, टाॅनी फास्टर, संदीप अरोड़ा, विनय गोस्वामी, योगेश कुलश्रेष्ठ  आदि उपस्थित रहे।
17 अक्टूबर को रंग जुलूस का आयोजन होगा जो राजा मंडी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर दिल्ली गेट, बाग फरजाना, चर्च रोड, सूर सदन, संजय प्लेस होता हुआ शहीद स्मारक पर समापन होगा। इस जुलूस के अंतर्गत रंगोदय में पधारे सभी कलाकार अपने-अपने प्रदेश की संस्कृति से ओतप्रोत पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति क्षेत्र से संबंधित नृत्य और गायन प्रस्तुत करते हुए जुलूस के माध्यम से आगरा की जनता को अनेकता में एकता का संदेश प्रेषित करेंगे। जुलूस का को हरी झंडी सुरेश चंद्र गर्ग दिखाएंगे।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments