व्यापारी की 17 किलो चांदी लेकर दो युवक हो गए थे गायब, हरिपर्वत पुलिस ने धर दबोचा

आगरा, 09 अक्टूबर। थाना हरिपर्वत पुलिस ने चांदी गबन करने के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली। बरामद चांदी का मूल्य 13 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। 
एसीपी आदित्य ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि दोनों युवक सराफा व्यापारी से पायल तैयार करने का आर्डर लेकर 17 किलो चांदी ले गए थे, लेकिन उसके बाद से गायब हो गए। व्यापारी ने इनके खिलाफ थाना हरिपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में कहा गया था कि राहुल और मनीष नाम के युवक चांदी की पायल बनाने का काम करते हैं। 
विगत पांच अक्टूबर को दोनों उनके पास आए और पायल बनाने के लिए चांदी ले गए। शाम को उन्हें माल तैयार करने देना था लेकिन उन्होंने माल नहीं दिया। दोनों से संपर्क किया तो गायब हो गए और चांदी भी वापस नहीं की। पुलिस ने बुधवार को दोनों को ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि राहुल के पिता को कैंसर है, उसे रुपये की जरूरत है। मनीष पर भी कर्ज था। इसलिए दोनों ने चांदी गबन कर ली।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments