उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल ने मनाया 13वां स्थापना दिवस
आगरा, 28 अक्टूबर। शहर के प्रमुख निजी अस्पताल उजाला सिग्नस रेनबो का 13वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया।
इस अवसर पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि इस सफर में मरीजों के परिजन बनकर उनकी सेवा और इलाज करना ही प्राथमिकता रही है। हॉस्पिटल में अब तक लाखों मरीजों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1957 में दादा रायबहादुर डॉक्टर एसएन मल्होत्रा के रिटायर होने के बाद भरतपुर में मल्होत्रा नर्सिंग होम स्थापित किया गया।
दो साल बाद 1959 में उनके पिता डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा ने डाॅक्टर प्रभा मल्होत्रा और अपने पिता डाॅक्टर एसएन मल्होत्रा के साथ 1959 में आगरा को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुना। एमजी रोड पर मल्होत्रा नर्सिंग होम खोला, जो उत्तर प्रदेश का पहला निजी नर्सिंग होम था।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में रेनबो हॉस्पिटल की स्थापना की गई। अस्पताल की पहचान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में हुई। वर्ष 2021 में उजाला सिग्नस हेल्थकेयर और रेनबो हॉस्पिटल के बीच बेहतर सुविधाएं और रियायती दर पर उपचार की प्रतिबद्धता के साथ दोनों में करार हुआ।
इस अवसर पर रेनबो आईवीएफ की एमडी जयदीप मल्होत्रा, आईवीएफ विशेषज्ञ डाॅ निहारिका मल्होत्रा, एंब्रॉलजिस्ट डॉ केशव मल्होत्रा, न्यूरो सर्जन डॉक्टर आरसी मिश्रा, डा शरद गुप्ता, डाॅ विनेश जैन, पुनीत गुप्ता, सिद्धार्थ दुबे, विशाल गुप्ता, विनय मित्तल, मानवेंद्र चौहान, राहुल देव शर्मा, वंदना कालरा, दिव्य प्रशांत बजाज, राकेश आहूजा, तरुण मैनी आदि उपस्थित थे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments