मैरिज होम में सजाई जा रही थी ऑन डिमांड कैसिनो पार्टी, पुलिस ने धर दबोचे 13 लोग
आगरा, 27 अक्टूबर। थाना ताजगंज पुलिस ने एक मैरिज होम में आन डिमांड कैसिनो पार्टी आयोजित करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में रातभर लाखों रुपये के दांव लगने की तैयारी थी। इससे पहले पुलिस को भनक लग मिल गई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ताजगंज क्षेत्र के एक मैरिज होम में दिवाली पार्टी होनी थी और इसमें कैसिनो लगाए जाने की तैयारी भी की जा रही थी। रातभर लाखों के दांव लगाने को लेकर यह तैयारी की जा रही थी लेकिन तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई। पुलिस ने यहां छापा मारकर 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां से कैसिनो का सामान भी बरामद किया गया।
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने मीडिया को बताया कि ताजगंज क्षेत्र के टीडीआई मॉल के पास एक मैरिज होम में एक संस्था की ओर से दिवाली पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। पार्टी में जुआ खेलने के लिए कैसिनो भी लगाया जा रहा था जिसे लगाने के लिए दिल्ली से लोग बुलाए गए थे।
यह जुआ पार्टी बड़े स्तर पर होने जा रही थी, जिसका ठेका शहर के एक युवक द्वारा लिया गया था। कैसिनो लगाने की पूरी तैयारी थी, टेबल व अन्य सामान भी पहुंच गया था। जुआ पार्टी से पूर्व ही मुखबिर की सूचना पर यहां छापा मार दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments